menu-icon
India Daily

'पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया...', सपा-कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज

यूपी के फतेहपुर में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला. पीएम ने कहा की जनता ने चार चरणों की वोटिंग में इंडी गठबंधन को हरा दिया है. उन्होंने हथियार डाल दिए हैं. इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है.

मोदी ने कहा, ''पंजे और साइकिल के सपने टूट गए - खटाखट...खटाखट. कांग्रेस-सपा अब 4 जून के बाद की कर रही प्‍लान‍िंग क‍ि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए - खटाखट...खटाखट. और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है - खटाखट...खटाखट.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा  दोनों के सारे गुण मिलते हैं. दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं. दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं. दोनों अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. दोनों अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देती हैं.

वो कहते हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि  वो कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन ये धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है. वो कहते हैं कि उनके पास मिसाइलें हैं. हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, वो पटाखे बनाने के लिए नहीं है, मिसाइल बनाने के लिए है.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि वो कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 वापस लाएंगे. कांग्रेस आजकल धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. मैं कांग्रेस से कहना चाहत हूं कि उन्हें बुंदेलखंड की इस धरती पर आकर देखना चाहिए कि वीरता क्या होती है.

धर्म के आधार पर आरक्षण

पीएम मोदी ने हमीरपुर में कहा कि कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं. ये कांग्रेस वाले वोट मांगने आते हैं, लेकिन सरकार आते ही सौगात किसी और को बांट देते हैं. बाबा साहब आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का घोर विरोध किया था. हमारी संविधान सभा ने भी तय किया था कि हमारे देश में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन, जिस राज्या में भी कांग्रेस सरकार है. वहां इन लोगों ने दलितों-पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुसलमानों को देना शुरू कर दिया है.