लोकसभा चुनाव में कोरोना वैक्सीन बड़ा मुद्दा बना हुआ है. विपक्ष के नेता वैक्सीन का जिक्र हर रैली में कर रहे हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार वैक्सीन से देश के लोगों की जान खतरे में डाल दी. अब अखिलेश के आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है.
गृह मंत्री ने कहा कि ये तो अच्छा है कि अखिलेश को कन्नौज और यूपी में कोई सुनता नहीं है, सबने टीका लगा लिया और बच गए. जब उन्होंने देखा कि पूरे भारत ने टीका लगाया है तो वे भी चुपचाप डिंपल भाभी को लेकर रात में टीका लगवा आए. उन्होंने कहा कि जब कोरोना के टीके लग रहे थे, तब अखिलेश यादव ने बयान दिया कि टीका मत लगवाओ, ये मोदी टीका है. कोरोना जैसी महामारी में राजनीति करते हो, आपके भरोसे अगर देश होता तो लाशों के ढेर लग जाते.
'चुपचाप डिंपल भाभी को लेकर रात में टीका लगवा आए'
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) May 8, 2024
कन्नौज में अमित शाह pic.twitter.com/Ui0f1NXcNC
अमित शाह ने कहा कि इस परिवार को आपने वर्षो से वोट दिया. ऐसा परिवार है कि हारता है तो नहीं दिखता और जीतता है तब भी नहीं दिखता. बता दें कि अखिलेश यादव लगातार वैक्सीन को लेकर सरकार पर हमलावर है. कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा साइड इफेक्ट से हार्ट अटैक आने की बात स्वीकारने के बाद भारत में इसको लेकर राजनीति गरमा गई है.
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अखिलेश यादव के वैक्सीन न लगाने के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से लोगों को दिक्कत हो रही है. कई लोगों की जान चली गई. अखिलेश यादव ने वैक्सीन न लगवाने का फैसला किया था, आज उनका फैसला सही साबित हो रहा है.