जिसकी वजह से कटा पत्नी का टिकट, उसी BJP के लिए चुनाव प्रचार करने को मजबूर हुए धनंजय सिंह! आखिर क्यों

भाजपा ने जौनपुर सीट से कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.

India Daily Live

बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने जौनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. धनंजय सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की और बैठक के बाद बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

जौनपुर से कट गया था पत्नी का टिकट

बता दें कि जौनपुर सीट से बसपा ने पहले धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया था लेकिन फिर ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया और मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया गया. रेड्डी का टिकट कटने के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार माना जा रहा था. कहा जा रहा था कि मायावती पर्दे के पीछे से भाजपा को सपोर्ट कर रही हैं, श्रीकला रेड्डी की उम्मीदवारी से भाजपा को जौनपुर में बड़ा नुकसान हो सकता था, इसलिए मायावती ने रेड्डी का पत्ता काट दिया. पत्नी का टिकट काटे जाने से धनंजय सिंह काफी नाराज थे. जिस भाजपा के कारण उनकी पत्नी का टिकट कटा अब उन्होंने उसी भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है.

कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं धनंजय
पूर्व सांसद धनंजय सिंह कुछ ही दिन पहले बरेली जेल से रिहा हुए हैं. धनंजय सिंह अपहरण और जबरन वसूली के मामले में 6 मार्च से जौनपुर जेल में बंद थे. बाद में उन्हें बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. हालांकि उसी दिन उन्हें इलाहाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक नहीं लगाई है. जमानत का समय खत्म होने पर धनंजय को एक बार फिर से जेल जाना होगा. ऐसे में धनंजय ने भाजपा को समर्थन देकर निश्चित तौर पर अपना रास्ता साफ करने की कोशिश की है.

जौनपुर में 25 मई को चुनाव
बता दें कि भाजपा ने जौनपुर सीट से कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को यहां से टिकट दिया है. इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.