'ऐसा हुआ तो मैं जेल नहीं जाऊंगा...' झाड़ू का बटन खोजने के लिए केजरीवाल ने क्यों किया माना ?
Delhi CM Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में पहली बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए दिल्ली में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की और कहा कि ऐसा हुआ तो वह जेल नहीं जाएंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal: जेल से बाहर आने के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. दिल्ली में उन्होंने सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को उन्होंने अपना पहला रोड शो किया वो भी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार के लिए. इस दौरान उन्होंने वोटरों से झाड़ू का बटन ना खोज कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील की और बोले- अगर ऐसा हुआ तो मैं जेल नहीं जाऊंगा.
अरविंद केजरीवाल बुधवार को चांदनी चौक विधानसभा के मॉडल टाउन इलाके में रोड शो किया. यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल को वोट देने की अपील की.
पहली बार कांग्रेस का प्रचार
इस चुनाव में ये पहले बार है कि आम आदमी पार्टी के किसी बड़े नेता ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है. दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए अपने पहले रोड शो में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से कहा कि वो 25 मई को EVM में पंजा छाप की बटन दबाएं.
'मैं जेल नहीं जाऊंगा'
बुधवार को चांदनी चौक मॉडल टाउन में केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में आप और कांग्रेस का गठबंधन है. जेपी अग्रवाल इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए आप उन्हें वोट दें. यदि आप उन्हें जिताकर संसद भेजते हैं तो मैं जेल नहीं जाऊंगा.
जेपी अग्रवाल क्या बोले?
केजरीवाल के साथ मौजूद जेपी अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के सीएम की रिहाई का चुनावी जमीन पर अच्छा सकारात्मक असर पड़ा है. दिल्ली में गठबंधन सभी सात सीटें जीतेगा. यहां देखिए केजरीवाल की एक झलक पाने के लिए समर्थक घर के बाहर खड़े हैं. वो उन्हें प्रचार करता देख खुश हैं.
मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे
केजरीवाल का रोड शो जब एससी समुदाय के लिए आरक्षित एकमात्र सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के जहांगीरपुरी के इलाके में पहुंचा तो उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. मैं बता दूं कि वो 250 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे.
पत्नी ने पार्टी के लिए संभाला मोर्चा
बता दें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लगातार दिल्ली में एक्टिव हैं. उन्होंने उन सीटों पर मोर्चा संभाल रखा है जहां से AAP ने उम्मीदवार उतारे हैं. इन सीटों में नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
Also Read
- Election 2024: अगर बनी INDIA ब्लाक की सरकार तो क्या करेंगी ममता? रिजल्ट से पहले ही खोल दिए पत्ते
- पांचवें चरण से पहले हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर पीएम मोदी का यू टर्न? वक्फ बोर्ड के समर्थन के बीच क्या हैं इसके मायने
- Election 2024: हरियाणा में मुस्लिम शासक के नाम पर वोट मांग रही BJP, जानिए कौन था हसन खान मेवाती