'शहजादे की उम्र से भी कम सीटें पाएगी कांग्रेस', PM के दावे पर क्या बोले शशि थरूर?
शशि थरूर ने कहा कि देश को सितंबर 2025 तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मोदी 4 जून को पीएम पद से रिटायर हो जाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि देश को सितंबर 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जून के बाद इस पद पर नहीं रहेंगे. शशि थरूर की यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा एक दिन पहले किए गए उस दावे पर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी अपने उत्तराधिकारी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं क्योंकि सितंबर 2025 को वह 75 साल के हो जाएंगे और बीजेपी के नियम के अनुसार 75 साल के बाद वह राजनीति से रिटायर हो जाएंगे.
4 जून के बाद रिटायर हो जाएंगे पीएम
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तिरुवनन्तपुरम से सांसद शशि थरूर ने केजरीवाल की टिप्पणी पर कहा कि जून में केंद्र में नई सरकार आएगी. इसलिए लोगों को सितंबर 2025 तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. वह 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही रिटायर हो जाएंगे. थरूर ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक चर्चा का स्तर गिरा दिया है. उन्होंने कहा कि वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छी नहीं है.
शहजादे की उम्र से भी कम सीटें पाएगी कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को शहजादे (राहुल गांधी) की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी. इस पर पलटवार करते हुए शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी को प्रधानमंत्री की उम्र से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की उम्र अन्य कारणों से भी रोचक है जिसके बार में अमित शाह बेहतर बता सकते हैं.