पुलवामा से नस्लवाद तक, कब-कब सैम पित्रोदा के 'बड़बोलेपन' ने कराई कांग्रेस की किरकिरी?
Lok Sabha Elections 2024: सैम पित्रोदा, राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे हैं. उनके बयानों से कांग्रेस मुश्किलों से निकली कम है और फंसी ज्यादा है. वे कुछ बोलते हैं और फिर कांग्रेस की देश में किरकिरी हो जाती है. आइए जानते हैं सैम पित्रोदा के उन बयानों के बारे में, जिन्होंने कांग्रेस को ट्रोल करा दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा तो दे दिया लेकिन कांग्रेस की किरकिरी करा गए. सैम पित्रोदा, कांग्रेस के लिए सैम पित्रोदा संकटमोचक कम, संकटकारक ज्यादा रहे हैं. खुद अमेरिका में बैठते हैं लेकिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में आते हैं और कांग्रेस बुरी तरह घिर जाती है. सैम पित्रोदा कहने के लिए राहुल गांधी के रणनीतिकार हैं लेकिन उनके 'बड़बोलेपन' की वजह से कांग्रेस मुश्किलों से निकलती कम और फंसती ज्यादा है.
सैम पित्रोदा ने इस बार ऐसा कदम उठाया है जिसकी वजह से कांग्रेस की टेंशन कुछ कम होगी. उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अंग्रेजी अखबार स्टेट्समैन को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उत्तर भारत के लोग गोरे, पश्चिम वाले अरबी, दक्षिण वाले अफ्रीकन और पूर्वोत्तर में रहने वाले चीनी लगते हैं. कांग्रेस पार्टी ने पहले इनके बयान से दूरी बनाई और गलत कहा फिर उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया.
कब-कब सैम पित्रोदा ने बढ़ाई हैं कांग्रेस की मुश्किलें?
- सैम पित्रोदा ने कई बार कांग्रेसी नेताओं की जान आफत में डाली है. सैम पित्रोदा ने बीते महीने अप्रैल में विरासत टैक्स पर कुछ ऐसा कहा था जिसकी वजह से कांग्रेस की फजीहत हो गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस आपकी जमीन छीनकर मुसलमानों में बांटना चाहती है. सैम पित्रोदा के इस बयान का असर, चुनावी सभाओं में जमकर देखने को मिला.
- सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स की वकालत कर दी थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में विरासत कर की व्यवस्था है, जिससे अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर हैं तो उसके मरने के बाद केवल 45 फीसदी संपत्ति मिलेगी और 55 फीसदी सरकार ले लेगी. पीएम मोदी ने उनके बयान पर कहा था कि अब कांग्रेस की नजर आपके बच्चों के हक पर है.
- सैम पित्रोदा यहीं नहीं रुके हैं. उन्हें कांग्रेस की जमकर किरकिरी कराई है. मई 2019 में उन्होंने सिख दंगों पर ऐसा कुछ कहा था कि जिस पर जमकर सियासत हुई थी. उन्होंने 1984 के सिख दंगों पर कहा था 1984 में हुआ तो हुआ बीते 5 साल में क्या हुआ है, इस पर आप बात कीजिए. जब हंगामा बरपा तो उन्होंने कहा कि हमारी हिंदी खराब है कि इसलिए हमने ऐसा कहा.
- पुलवामा हमले पर भी सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे हमले होते रहते हैं. मुंबई में भी हमला हुआ था. हम वैसे प्लेन भेज सकते थे लेकिन ये सही नहीं होता. आप दुनिया से ऐसे नहीं भिड़ सकते हैं.
कौन हैं सैम पित्रोदा?
सैम पित्रोदा, राहुल गांधी के सीनियर सलाहकारों में से एक हैं. वे राजीव गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक के करीबी रहे हैं. टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में उन्होंने बेहतर काम किया था. वे ओडिसा के बोलांगीर जिले से आते हैं. सैम पित्रोदा का जन्म 4 मई 1942 को हुआ था.