Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Lok Sabha Election: कांग्रेस की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 5 और पंजाब की 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. 

India Daily Live

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में बिहार की 5 और पंजाब की 2 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.

इस लिस्ट में पार्टी ने बिहार में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी, सासाराम से मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. 

कांग्रेस ने पंजाब की 2 सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीकोट सीट से अमरजीत कौर साहोके को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.