Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं से बहस करते हुए देखा गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को टीएमसी के हवाले से जारी किया है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बहस और धक्का मुक्की करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. अधीर रंजन के इस हरकत पर टीएमसी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Congress leader and party's Lok Sabha candidate from Behrampore Adhir Ranjan Chowdhury was seen getting into an altercation with a few TMC workers
— ANI (@ANI) April 13, 2024
(Video source - TMC) pic.twitter.com/cCa7J4CKPK
टीएमसी से अधीर रंजन के वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'अधीर रंजन चौधरी द्वारा गुंडागर्दी का सरासर प्रदर्शन. बहरामपुर में आपकी गुंडागर्दी पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा. चुनाव हारने का डर आपके कार्यों से स्पष्ट है. लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह से मदद नहीं मिलेगी! शर्म करो!'.
SHEER DISPLAY OF HOOLIGANISM BY ADHIR RANJAN CHOWDHURY
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 13, 2024
Your thuggery in Baharampur won't go unnoticed. Your fear of losing elections is pretty evident from your actions. But using muscle power to intimidate our workers won't help you in anyway!
SHAME! pic.twitter.com/eQFgFD0IRD
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि जब मैं चुनाव प्रचार के बाद घर जा रहा था, तो कुछ लोग आए और 'वापस जाओ' का नारा लगाने लगे. जब मैं कार से बाहर निकला, तो वे कहने लगे कि मैंने 'वापस जाओ' का नारा लगाया. पिछले 5 वर्षों में कुछ भी नहीं किया.
West Bengal | Congress leader and party's Lok Sabha candidate from Berhampore Adhir Ranjan Chowdhury says, " While I was going home after campaigning, few people came and started chanting 'go back' slogan. When I got out of the car, they started saying that I haven't done… https://t.co/cmFH2LdB0P pic.twitter.com/LwGZjYKc8X
— ANI (@ANI) April 13, 2024