Cm Siddaramaiah Security Lapse: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चुक हुई. रोड़ शो के दौरान एक शख्स कमर में पिस्तौल खोसकर उनकी गाड़ी पर चढ़ गया. उसने बारी-बारी से गाड़ी पर खड़े सभी नेताओं को माला पहनाया. यह घटना बेंगलुरु में परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी और कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के लिए सिद्धारमैया के प्रचार के दौरान हुई.
चुनाव प्रचार के दौरान सीएम को एक कार्यकर्ता ने माला पहनाया, जिसके कमर में पिस्टल लटकी हुई थी. बेंगलुरु दक्षिण में चुनाव प्रचार रैली के दौरान, रियाज़ नाम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को माला पहनाई. उसके कमर के बेल्ट में पिस्टल रखा था. वह अचानक अपनी कमर पर बंदूक बांधे हुए वाहन पर चढ़ गया.
Mohammad Riyaz carrying a gun climbed on the jeep to meet Karnataka CM Siddaramaiah during an election rally , that too when Model code of conduct is in force.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) April 8, 2024
Congress has taken Mu$lim ppeasement to next level , in this process they are risking the lives of their own leaders… pic.twitter.com/NYJngY0huX
जैसे ही रियाज वाहन से नीचे उतरा, सिद्धारमैया और अन्य लोगों की नज़र बन्दूक पर पड़ी। पुलिस ने कहा कि रियाज कई साल पहले एक हिंसक हमले से बचने के बाद से बंदूक लेकर घुंमता है. उसके पास इसका लाइसेंस है. भाजपा ने इस घटना को लेकर कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसी चूक से कई सवाल खड़े होते हैं.