'चौधरी साहब, पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं, आप अपना संभालिए...', अरविंद केजरीवाल ने पाक के पूर्व मंत्री को दिखा दिया आईना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को आईना दिखा दिया. सीएम ने उन्हें अपने देश को संभालने की हिदायत दे डाली.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छठे चरण में परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने सिविल लाइंल में अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ वोट डाला. अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग वोट डालने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डाली. पोस्ट पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन का रिएक्शन आया. इससे केजरीवाल भड़क गए और उन्हें खरी-खरी सुना दी.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है. वो नहीं जा पाईं. मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला. आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं. केजरीवार एक तस्वीर भी पोस्ट की. उनके पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए फवाद चौधरी ने लिखा कि उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेंगी.
फवाद चौधरी को केजरीवाल ने दिखा दिया आईना
फवाद चौधरी का अपने पोस्ट पर कमेंट देख केजरीवाल नाराज हो गए. उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा कि चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब है आप अपने देश को संभालिये. इसपर एक बार फिर से फवाद चौधरी की तरफ से जवाब आय़ा.
बाज नहीं आ रहे फवाद चौधरी
फवाद चौधरी ने एक बार फिर से इस पोस्ट को रिपोस्ट किया और लिखा कि सीएम साहब! वास्तव में चुनाव प्रचार आपका अपना मुद्दा है, लेकिन आशा है कि आप उग्रवाद के मुद्दे का जिक्र करेंगे, चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में, यह एक ऐसा मुद्दा है जो सभी लिए खतरनाक है, चाहे भारत हो या पाक हो.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग चल रही है. पांच फेज में 429 सीटों पर मतदान हो चुका है. 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी.