menu-icon
India Daily

'संजीव बालियान का स्तर नहीं है मुझसे बात करने का', अपनी ही पार्टी के सांसद पर ये क्या बोल गए BJP नेता संगीत सोम

Lok Sabha Elections: यूपी बीजेपी नेता संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर सांसद और बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान को आड़े हाथों लिया है. संगीत सोम ने बालियान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका स्तर मुझसे बात करने का नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sangeet som

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. एक तरफ प्रदेश में बीजेपी राजपूतों की नाराजगी झेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब पार्टी के दो कद्दावर नेता एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी नेता संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान के खिलाफ बड़ा हमला बोला है.

बीजेपी सांसद संजीव बालियान पर हमला बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि मैं विकास की राजनीति करता हूं, जाति की नहीं और गुंडे को सहारा नहीं देता हूं. उन्होंने कहा कि वो गुंडे पालेंगे,10 साल तक लोगों के बीच नहीं जाएंगे, लोगों को गाली देंगे, गुंडागर्दी करेंगे, सबको देखने की बात करेंगे वो, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि वह कितनी विकास की राजनीति करते हैं. 

बालियान का स्तर मुझसे बात करने का नहीं- सोम

संजीव बालियान पर अपना हमला तेज करते हुए संगीत सोम ने कहा कि संजीव बालियान का स्तर मुझसे बात करने का नहीं है. मैं संजीव बालियान नहीं बीजेपी का प्रचार करता हूं. सोम का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरधना के रार्धना में जनसभा करने पहुंचे थे. बता दें संजीव बालियान से ठाकुर चौबीसी नाराज बताई जा रही है.

डैमेज कंट्रोल की कोशिश में बीजेपी

ठाकुर चौबीसी की नाराजगी को खत्म करने के मकसद से सीएम योगी सरधना के रार्धना गांव में एक जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान मंच पर मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान, सुनील भराला, कपिल देव अग्रवाल, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव में संगीत सोम को टिकट नहीं दिए जाने से ठाकुर समाज के लोगों में नाराजगी है. इस चुनावी सभा में संगीत सोम के समर्थन में नारेबाजी देखने को मिली. वहीं, दूसरी तरफ मंच पर बोलने आए संजीव बालियान को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह 5 मिनट भी नहीं बोल पाए.