menu-icon
India Daily

'UP के सीएम माननीय A K Sharma...', कल दोस्त बताया आज फिर सीएम योगी को चिढ़ाने वाली बात बोल गए बृजभूषण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सब ठीक नहीं है. वे सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल के खिलाफ बोलते हैं, अब जो उन्होंने कहा है, वह आदित्यनाथ को रास नहीं आएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Brij Bhushan Sharan Singh
Courtesy: Social Media

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री मानने से ही इनकार कर दिया है. सीएम योगी यूपी के मुख्यमंत्री हैं लेकिन बृजभूषण शरण सिंह ने किसी और को ही मुख्यमंत्री बता दिया है. जिसे मुख्यमंत्री बताया है वे कोई और नहीं एके शर्मा हैं. एके शर्मा, ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री हैं और योगी सरकार में उनका कद, बेहद अहम है. 

बृजभूषण शरण सिंह, अपने बेटे करण भूषण सिंह का चुनाव प्रचार कर रहे थे. तभी एके शर्मा की एंट्री होती है. वे उनके स्वागत में कहते हैं, 'उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय एके शर्मा का स्वागत करता हूं.' इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद कुछ और लोगों का भी नाम लिया. 

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि बृजभूषण शरण सिंह की जबान फिसली है या उन्होंने जानबूझकर कहा है. बृजभूषण शरण सिंह वही हैं, जिन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था मोदी मेरे नेता हैं, जब उनसे पूछा गया कि योगी, तो उन्होंने कहा कि मोदी मेरे नेता हैं. योगी के सवाल को उन्होंने टाल दिया था. ऐसा कई बार हो चुका है जब बृजभूषण योगी के बारे में कुछ कहने से बचते हैं.

बृजभूषण सिंह, योगी आदित्यनाथ की कई नीतियों के धुर विरोधी हैं. वे बुलडोजर मॉडल को खारिज करते हैं और कहते हैं कि चाहे व्यक्ति माफिया ही क्यों न हो, उसके घर को केवल न्यायिक प्रक्रिया से ही गिराया जा सकता है, सरकारी आदेश से नहीं. वे कहते हैं कि वे गरीबों के हिमायती हैं और किसी भी कीमत पर किसी का घर नहीं गिराया जाना चाहिए. 

उन्होंने भले ही सीएम योगी को अपना नेता मानने से इनकार किया था लेकिन शनिवार को कहा था कि ये मुख्यमंत्री के गुरुभाई हैं. उन्होंने कहा था कि वे अवैद्यनाथ के अघोषित शिष्य हैं. उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ उनके बचपन के दोस्त हैं, वे मित्र हो सकते हैं, मुख्यमंत्री हैं, उनके गुरु हमारे नेता थे. अब एक दिन बाद उन्हें बृजभूषण ने मुख्यमंत्री मानने से भी इनकार कर दिया.