menu-icon
India Daily

तीसरे चरण की सीटों पर कांग्रेस से मीलों आगे रही हैं BJP, 12 राज्यों की 93 सीटों पर 1210 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत

Lok Sabha elections 3rd Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक, गुजरात, असम, गोवा और छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों मतदान किया जाना है. ये वो सीटें हैं जहां 2014 और 2019 में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का बोलबाला रहा है और उसने इंडिया गठबंधन की तुलना में बहुत ज्यादा सीटें जीती थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Elections 2024 3rd Phase

Lok Sabha elections 3rd Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण के बाद कुल 283 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. चरण 3 में, पांच राज्यों में मतदान पूरा होगा - असम, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक और गुजरात, जहां सूरत में भाजपा उम्मीदवार अन्य उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने या वापस लेने के बाद पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं.

पिछले 2 चुनावों में कांग्रेस से मीलों आगे रही है बीजेपी

तीसरे चरण की 93 सीटों में से 10 अनुसूचित जाति और 11 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 2019 में, जो पार्टियां अब विपक्ष के इंडिया गठबंधन ब्लॉक का गठन करती हैं ने सिर्फ 8 सीटें जीती थी जबकि सत्ताधारी एनडीए की सीट ने 75 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बची हुई सीटों में से 10 सीटें अविभाजित शिव सेना (4), अविभाजित एनसीपी (3), बजरुद्दीन अजमल के बीच विभाजित हो गई. -एलईडी एआईयूडीएफ (1) और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. 

वोट शेयर के मामले में, एनडीए को इंडिया ब्लॉक के 31.9% (शिवसेना और एनसीपी के वोटों को छोड़कर, जो उस समय एकजुट थे) की तुलना में 51.8% वोट मिले थे. अकेले बीजेपी ने इन 93 सीटों में से 71 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर बहुत पीछे थी. 2014 में, एनडीए ने इनमें से 68 सीटें जीती थीं और इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने 15 सीटें जीती थीं, जबकि 11 अन्य पार्टियों के पास गई थीं.

तीसरे चरण में कितने उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

मंगलवार को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में कुल 1,210 उम्मीदवार मैदान में होंगे. इस चरण में भाजपा ने सबसे अधिक 82 उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीएसपी ने 79 और कांग्रेस ने 68 उम्मीदवार उतारे हैं. गुजरात में 25 सीटों पर चुनाव होने के साथ, राज्य में सबसे अधिक 266 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (11 सीटें) 258 पर हैं और कर्नाटक (14 सीटें) में 227 उम्मीदवार हैं.

किस पार्टी में सबसे ज्यादा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार

आपराधिक मामलों वाले 241 उम्मीदवारों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 67 उम्मीदवार हैं, उसके बाद कर्नाटक में 37 और गुजरात में 36 उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में, एक चौथाई उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. प्रमुख दलों में, तीसरे चरण में सबसे अधिक कांग्रेस के 26 (38%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं, उसके बाद भाजपा के 22 (27%) उम्मीदवार हैं. वहीं 103 निर्दलीय विधायकों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पार्टी वाइज क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार
कांग्रेस: 26 (सभी पार्टी उम्मीदवारों का 38%)
बीजेपी: 22 उम्मीदवार (27%)
बीएसपी: 7 (9%)
कर्नाटक राष्ट्र समिति: 6 (43%)
एसपी: 5 (50%)

कुल उम्मीदवारों में कितने अमीर?

तीसरे चरण में भाग ले रहे 387 करोड़पति उम्मीदवारों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 71 करोड़पति हैं, उसके बाद कर्नाटक में 69 और गुजरात में 68 करोड़पति हैं. हालांकि, सभी उम्मीदवारों की हिस्सेदारी के रूप में, यूपी की 10 सीटों पर 46% करोड़पति हैं जो की सभी उम्मीदवारों का 46% है. पार्टियों में सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में भाजपा के 77 (94%) उम्मीदवार  हैं. इसके बाद कांग्रेस के 60 (88%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे चरण के दो सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी से हैं. इस चरण में कम से कम तीन निर्दलीय और एक छोटी पार्टी के उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति जीरो घोषित की है.

तीसरे चरण के मतदान में सबसे अमीर उम्मीदवार

  • पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो (भाजपा), दक्षिण गोवा से चुनाव लड़ रही हैं संपत्ति: 1,361 करोड़ रुपये
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा), गुना, मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं | संपत्ति: 424 करोड़ रुपये
  • छत्रपति शाहू शाहजी (कांग्रेस), कोल्हापुर, महाराष्ट्र से चुनाव लड़ रहे हैं | संपत्ति: 342 करोड़ रुपये

कैसा है महिला उम्मीदवारों का हाल

तीसरे चरण में कुल 121 महिला उम्मीदवारों के साथ, पहले तीन चरणों में महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या 356 हो गई है. तीसरे चरण में सबसे अधिक 14 महिला उम्मीदवार कांग्रेस में हैं, इसके बाद भाजपा में 13 और बसपा में 7 महिला उम्मीदवार हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 27 महिला उम्मीदवार हैं, इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र में 21-21 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण की सीटों में गुजरात की बारडोली और छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा में महिला उम्मीदवारों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 33% है. 2014 में, 12 महिलाओं ने चरण 3 की सीटों से जीत हासिल की और 2019 में, 14 महिलाओं ने जीत हासिल की थी.

कौन है सबसे युवा और सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार

  • सबसे युवा: 25 वर्ष की आयु के 10 उम्मीदवार, जिनमें 6 निर्दलीय और 4 छोटे दलों से हैं.
  • सबसे बुजुर्ग: 84 वर्षीय अब्दुल रशीद, मध्य प्रदेश के विदिशा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

राज्य के हिसाब से तीसरे फेज के मतदान का हाल

गुजरात

  • कुल सीटें: 26 (सूरत सीट भाजपा ने निर्विरोध जीती)
  • कुल मतदाता: 4.95 करोड़
  • पहली बार मतदाता: 12.2 लाख
  • पिछले 2 लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां पर क्लीन स्वीप किया है.

असम

  • कुल सीटें: 14 (चरण 3 में 4)
  • कुल मतदाता: 2.44 करोड़
  • 2014 में एनडीए ने यहां 7 तो वहीं पर 2019 में 9 सीटें जीती थी.

छत्तीसगढ़

  • कुल सीटें: 11 (चरण 3 में 7)
  • कुल मतदाता: 2.05 करोड़
  • पहली बार मतदाता: 18.7 लाख
  • 2014 में एनडीए को 10 सीटें और 2019 में 9 सीटें मिलीं.

कर्नाटक

  • कुल सीटें: 28 (चरण 3 में 14)
  • कुल मतदाता: 5.38 करोड़
  • पहली बार मतदाता: 11.7 लाख
  • 2014 में एनडीए को 11 सीटें और 2019 में 14 सीटें मिलीं. 

अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव होने जा रहे हैं

महाराष्ट्र की 11 सीटें (बारामती, हटकनंगले, कोल्हापुर, लातूर, माधा, उस्मानाबाद, रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, सांगली, सतारा, सोलापुर), उत्तर प्रदेश की 10 सीटें (आगरा, आंवला, बदायूँ, बरेली, एटा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, हाथरस, मैनपुरी, संभल), मध्य प्रदेश की 9 सीटें (बैतूल, भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा), बिहार की 5 सीटें (अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल), पश्चिम बंगाल की 4 सीटें (जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर, मुर्शिदाबाद), गोवा की 2 सीटें (उत्तर और दक्षिण गोवा), दादरा एंड नगर हवेली की 1 सीट और दमन एंड दीव की 1 सीट पर भी मतदान किया जाएगा.

5 सीटें जहां पर होगा रोमांचक मुकाबला

  • गांधीनगर, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री और मौजूदा सांसद अमित शाह (भाजपा) बनाम एआईसीसी सचिव सोनल पटेल (कांग्रेस) | 2019 विजेता: भाजपा
  • विदिशा, मध्य प्रदेश: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) बनाम पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा (कांग्रेस) | 2019 विजेता: भाजपा
  • गुना, मध्य प्रदेश: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा) बनाम पूर्व विधायक यादवेंद्र राव देशराज सिंह (कांग्रेस) | 2019 विजेता: भाजपा
  • बारामती, महाराष्ट्र: मौजूदा सांसद सुरप्रिया सुले (एनसीपी-शरद पवार) बनाम डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (एनसीपी) | 2019 विजेता: एनसीपी (एसपी)
  • मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: मौजूदा सांसद डिंपल यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी (सपा) बनाम मौजूदा विधायक जयवीर सिंह (भाजपा) बनाम पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव (बसपा) | 2019 विजेता: एसपी