Abhijit Gangopadhyay Controversial Remark: कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से राजनेता बने अभिजीत गंगोपाध्याय का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उनके लिए अशोभनिय टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि मुझे आपके (ममता बनर्जी) पूरी तरह से महिला होने पर संदेह है. उन्होंने ये भी कहा कि आपकी (ममता बनर्जी) कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? अभिजीत गंगोपाध्या के इस बयान पर टीएमसी ने निशाना साधा है और उसे बेहूदा टिप्पणी करार दिया.
पूर्वी मिदनापुर के चैतन्यपुर में गंगोपाध्याय ने एक चुनावी रैली में कहा कि TMC का कहना है कि संदेशखाली से भाजपा की कैंडिडेट रेखा पात्रा को 2000 रुपये में खरीदा गया था, तो आपकी (ममता बनर्जी) कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? गंगोपाध्याय ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए ममता बनर्जी से पूछा कि आप अपना मेकअप एक फेमस (भाजपा की संदेशखाली उम्मीदवार) को 2,000 रुपये में खरीदा गया था। इसके आगे वो कहते हैं कि तो ममता बनर्जी जी, आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? क्या इसलिए क्योंकि आप अपना मेकअप एक प्रसिद्ध ब्यूटी थेरपिस्ट से कराती हैं.
TMC writes to the Chief Electoral Officer regarding a complaint against Abhijit Gangopadhyay, a contesting candidate of the BJP for allegedly making/passing disgraceful and derogatory remarks/comments against the WB CM Mamata Banerjee, allegedly flouting the Model Code of Conduct… pic.twitter.com/yiqT6ZfXMW
— ANI (@ANI) May 17, 2024
गंगोपाध्याय ने ममता बनर्जी के आरोपों को लेकर उनसे पूछा कि संदेशखाली से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को 2,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, क्योंकि वे आसपास के घरों में काम करती हैं? गंगोपाध्याय ने पूछा कि आप खुद एक महिला होकर दूसरी महिला का अपमान कैसे कर सकती हैं.
भाजपा प्रत्याशी गंगोपाध्याय की टिप्पणी को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने महिला विरोधी टिप्पणी की है. बंगाल के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि पूर्व चीफ जस्टिस इस तरह की भाषा का यूज करेंगे. उन्होंने गंगोपाध्याय के आरोपों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने रेखा भारद्वाज को लेकर कोई बयान नहीं दिया. मुख्यमंत्री खुद महिला हैं, तो उन्हें महिलाओं की इज्जत का ख्याल है.