Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहारी गुजराती से डरता नहीं है. यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए. बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है. तेजस्वी ने कहा कि एक 75 साल का बुजुर्ग 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहा है. वह कह रहे हैं कि हमें यदि चुनाव में हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "...बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए। बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के… https://t.co/7pDY36TW7Z pic.twitter.com/xKXdq7pOZt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीत और हार का फैसला जनता करेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कार्रवाई की बात कही थी. पीएम ने कहा कि मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है. कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है."
बिहार के रोहतास जिले के डिहरी में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव के शासन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दौर जंगलराज का था जब लोग रात में घर से बाहर निकलने पर घबराते थे. रात में जब कोई ट्रेन से उतरता था वो सुबह होने तक इंतजार करता था. उस समय हत्या, डकैती और चोरी आम थी.
पीएम ने रैली में कहा कि नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जंगलराज के दौर से बाहर निकली है. आज वे सब लोग मौके की तलाश कर रहे हैं. अगर गलती से भी इंडिया गठबंधन वाले मजबूत हो गए तो गुंडों को दाना पानी मिलना फिर से शुरू हो जाएगा. इससे युवाओं का भविष्य तबाह हो जाएगा.