menu-icon
India Daily

'गुजराती से नहीं डरता बिहारी, जनता फैसला करेगी', PM मोदी पर क्यों भड़के तेजस्वी यादव

Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक 75 साल का बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tejashwi Yadav got angry at PM Modi
Courtesy: Social Media

Lok Sabha Election 2024:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहारी गुजराती से डरता नहीं है. यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए.  बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है. तेजस्वी ने कहा कि एक 75 साल का बुजुर्ग 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहा है. वह कह रहे हैं कि हमें यदि चुनाव में हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे. 

 

जेल जाने का काउंटडाउन शुरू

तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीत और हार का फैसला जनता करेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कार्रवाई की बात कही थी. पीएम ने कहा कि मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है. कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है."

जंगलराज में क्या होता था? 

बिहार के रोहतास जिले के डिहरी में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव के शासन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक दौर जंगलराज का था जब लोग रात में घर से बाहर निकलने पर घबराते थे. रात में जब कोई ट्रेन से उतरता था वो सुबह होने तक इंतजार करता था. उस समय हत्या, डकैती और चोरी आम थी.  

मौके तलाश रहे गुंडे 

पीएम ने रैली में कहा कि नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जंगलराज के दौर से बाहर निकली है. आज वे सब लोग मौके की तलाश कर रहे हैं. अगर गलती से भी इंडिया गठबंधन वाले मजबूत हो गए तो गुंडों को दाना पानी मिलना फिर से शुरू हो जाएगा. इससे युवाओं का भविष्य तबाह हो जाएगा.