मीडिया का कैमरा, फुल सिक्योरिटी, सबके सामने BJP कैंडिडेट पर बंगाल में हुआ हमला, डरा देगा वीडियो

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के छटे फेज के मतदान के दौरान बंगाल में बीजेपी कैंडिडेट पर हमला कर दिया गया. बीजेपी ने सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है.

Social Media

Lok Sabha Election 2024: झारग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर कथित तौर पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए.  उन पर यह हमला तब किया गया जब वे झारग्राम के मोंगलापोटा में बूथ संख्या 200 का दौरा कर रहे थे.  बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने झाटोटुडे में अपने ऊपर हुए हमले पर कहा कि हमें सूचना मिली थी कि मोंगलापोटा में बीजेपी के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.  इसी वजह से हम इस इलाके में यह देखने आए थे कि आखिर दिक्कत क्या है. यहां करीब 200 लोगों ने हम पर लाठी, पत्थर और कुछ हथियारों के साथ हमला किया.

स्थानीय पुलिस से नहीं मिली सुरक्षा 

सबसे अहम बात यह रही कि बीजेपी कैंडिडेट पर केंद्रीय बलों और मीडिया की मौजूदगी में हमला हुआ. प्रणत ने कहा कि यदि हमारे साथ केंद्रीय बल नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी. हमें स्थानीय पुलिस से किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं मिली. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. बीजेपी प्रत्याशी को हमले से बचाने के लिए सुरक्षा बल के जवान उन्हें कवर देते दिख रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में मीडिया कर्मियों को भी भागते हुए देखा जा सकता है. 

 

टीएमसी पर हमले का आरोप 

बीजेपी के अनुसार हमारे कैंडिडेट टुडू गरपेटा में कुछ मतदान केंद्रों पर जा रहे थे जहां उन्हें खबर मिली कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. टुडू ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने सडकों को जाम कर रखा था. मेरे वहां पहुंचने पर उन्होंने मेरी कार पर ईंटें फेंकना चालू कर दी. मेरे साथ सुरक्षाकर्मी थे इस हमले वे भी घायल हो गए.  मुझे बचाने के प्रयास में सीआईएसएफ के दो जवानों को सिर में चोट लगी है. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 

टीएमसी ने किया पलटवार 

बीजेपी के दावों पर पलटवार करते हुए सत्ताधारी पार्टी टीएमली ने कहा कि बीजेपी कैंडिडेट के सुरक्षाकर्मियों ने वोट देने के लिए लाइन में लगी एक महिला पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद वहां पर मौजूद लोग और ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. गुस्साई भीड़ ने मीडिया कर्मियों के वाहनों पर हमला कर दिया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की एक टीम को इलाके में भेजा गया है.