'औरंगजेब, शाहजादे, मंदिर और मुस्लिम तुष्टीकरण,' कर्नाटक में पुराना दांव क्यों चल रहे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर हैं. कांग्रेस, मुस्लिम आरक्षण को लेकर बीजेपी के निशाने पर है. पढ़ें किन मुद्दों का जिक्र करके पीएम मोदी राहुल गांधी और सिद्धारमैया पर हमलावर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है. बेलगावी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के शहजादे को औरंगजेब के अत्याचार नहीं दिखते हैं, मुस्लिम तुष्टीकरण नहीं दिखता है, उन्हें सिर्फ हिंदू राजा अत्याचारी नजर आते हैं. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि शाहजादे नवाब, निजाम, सुल्तान और बादशाह के खिलाफ एक शब्द तक नहीं बोलते हैं लेकिन उन्हें हिंदू राजाओं को अत्याचारी कहने में झिझक महसूस नहीं होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी औरंगजेब की आलोचना नहीं करती है जिसने हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की और उन्हें तबाह कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शाहजादे कहते हैं कि भारत के राजा अत्याचारी थे. वे अपनी मनचाही मुराद पूरी करने के लिए लोगों की जमीनें हड़प लेते थे. कांग्रेस ने छत्रपति शिवाजी महाराज, रानी चेन्नमा जैसे राजाओं का अपमान किया है, जिनकी राष्ट्रभक्ति हमारे लिए प्रेरणा है. क्या शाहजादे को नहीं बता कि मैसूर के राज परिवार ने क्या किया था, जिस पर हम सबको गर्व है?'
'कांग्रेस मुस्लिम प्रेम पर घिरी'
कर्नाटक की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि राजा और शासक लोगों की जमीनें छीन लेते थे और यह कांग्रेस ही थी जिसने स्वतंत्रता और लोकतंत्र ले आई और जनता को अधिकार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के वोट बैंक को खुश करने के लिए यह बयान दिया है. कांग्रेस के वोट बैंक की ओर इशारे से उनका मतलब मुस्लिम वोटबैंक से था.
'शाहजादे को याद नहीं आते नवाज, निजाम और बादशाहों के अत्याचार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शाहजादे नवाज, निजाम, सुल्तान और बादशाहों के अत्याचारों का जिक्र नहीं करते हैं. कांग्रेस को औरंगजेब के बयान याद नहीं हैं, जिन्होंने हमारे हजारों मंदिर तोड़े. वे उनके बारे में बात नहीं करते जिन्होंने हमारे तीर्थस्थल तोड़े, मंदिरों को लूटा, लोगों को मारा, गायों को काटा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बनारस के राजा ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना कराई. महाराजा बड़ोदरा ने अंबेडकर की योग्यता पहचानी और उन्हें पचान दिलाई.'
कर्नाटक की कानून व्यवस्था पर क्या बोले मोदी?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की कानून व्यवस्था पर कहा, 'जबसे राज्य में कांग्रेस ने सत्ता संभाली है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. कांग्रेस को भारत की उपलब्धियों पर शर्म आती है. सुप्रीम कोर्ट का VVPAT-EVM पर फैसला कांग्रेस के चेहरे पर तमाचा है. ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस झूठ बोलती है.' पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी ने क्या कहा था, क्यों पीएम मोदी को फिर याद आए मुसलमान?
कर्नाटक में कांग्रेस मुस्लिमों को ओबीसी का दर्जा देकर बुरी तरह से घिर गई है. राहुल गांधी ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, 'राजाओं और महाराजाओं के शासन में वे जो चाहते थे करते थे. अगर वे किसी की जमीन चाहते तो उसे छीन लेते. कांग्रेस ने लोगों को आजादी दिलाई, लोकतंत्र लाई. कांग्रेस ने देश को संविधान दिया.' राहुल गांधी के इस बयान के तत्काल बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा था कि राहुल गांधी ने राजपूतों का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने कांग्रेस के प्रो मुस्लिम एजेंडे का काट में हिंदुत्व के एजेंडे पर खुद को शिफ्ट कर लिया है.