menu-icon
India Daily

'घुसपैठिए जहां दिखें वहीं तोड़ दो टांग,' पब्लिक को किस बात की खुली छूट दे रहे असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा?

Himanta Sarma On Infiltrator: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि घुसपैठिए जहां भी दिखे, उनकी टांग तोड़कर उन्हें झारखंड से बाहर करने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Assam CM Himanta Biswa Sarma on  infiltrator Jharkhand BJP candidates

Himanta Sarma On  Infiltrator: असम के मुख्यमंत्री झारखंड में खूब गरजे. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. साथ ही घुसपैठ को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को या फिर जनता को जहां घुसपैठिया दिखे, उसकी टांग तोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता या फिर पुलिस को ये इंतजार नहीं करना चाहिए कि ये किसका काम है, जहां घुसपैठिए दिखे, उसकी टांग तोड़ने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने बाद में ये भी कहा कि ये काम हाथ के बजाए कानून से भी हो सकता है.

असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस का जिक्र करते हुए कहा कि घुसपैठिए को देखते ही उसकी टांग तोड़ देनी चाहिए. अगर पुलिस घुसपैठिया देखती है, तो तुरंत उसका टांग तोड़कर झारखंड से बाहर निकाल देना चाहिए. हिमंता ने कहा कि ये पॉलिटिकल इश्यू नहीं है. अगर पब्लिक घुसपैठिए को देखती है, तो पब्लिक को उसकी टांग तोड़नी चाहिए, पुलिस देखती है, तो पुलिस को ऐसा करना चाहिए.

बोले- झारखंड बचाने की जरूरत नहीं, तो बन जाएगा असम

उन्होंने कहा कि पुलिस या पब्लिक को इसमें नहीं पड़ना चाहिए कि ये किसका काम है? झारखंड को बचाने की जरूरत है, नहीं तो ये असम बन जाएगा. हिमंता सरमा ने असम का जिक्र करते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप असम जाकर आइए, स्थिति को समझ जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक टांग तोड़ने की बात है, ये हाथ से नहीं कानून से भी हो सकता है. अगर बुद्धिमान लोग मुख्यमंत्री बनेगा तो कानून के जरिए घुसपैठियों की टांग को तोड़ा जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि घुसपैठिए झारखंड की जनसांख्यिकी को बदल रहे हैं और राज्य की सरकार को इसका ध्यान ही नहीं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस मिलकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि असम के 12 जिलों में घुसपैठियों का कब्जा है, ऐसा झारखंड में न हो, इसलिए घुसपैठियों की टांग तोड़ने की जरूरत है.

हिमंत सरमा बोले- 400 से अधिक सीटें आईं, तो PoK का भारत में होगा विलय

इससे पहले रामगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली करते हुए हिमंत सरमा ने कहा कि अगर 4 जून को एनडीए को 400 से अधिक सीटें आईं, तो फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का जल्द ही भारत में विलय हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में UCC को लागू करने के लिए भी 400 से अधिक सीटों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये इसलिए भी जरूरी है कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी को आजाद कराया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिली थीं, तो क्या हुआ था? राम मंदिर बना, अनुच्छेद 370 रद्द हुआ, पूरे देश में CAA लागू हुआ.

भ्रष्टाचार को लेकर भी राज्य सरकार पर हमलावर हुए हिमंत सरमा

असम के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर भी राज्य की झामुमो गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आलमगीर आलम का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बिलकुल चरम पर है. अभी एक गिरफ्तारी हुई है, जांच के बाद और गिरफ्तारियां होंगी. उन्होंने कहा कि करप्शन को रोकने के लिए भाजपा की सरकार होनी चाहिए. यहां की संपत्ति को झामुमो और कांग्रेस के नेता मिलकर लूट रहे हैं.