केजरीवाल ने कहा- BJP जीती तो शाह बनेंगे अगले पीएम, योगी की तो खैर नहीं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. जेल से छुटते के अगले दिन केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं. 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. जेल से छुटते ही केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन, शिवराज, वसुंधरा राजे, खट्टर की राजनीति मोदीजी ने खत्म कर दी. अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर चुनाव जीते तो 2 महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे.
केजरीवाल ने कहा कि आज एक तानाशाह देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है. मैं पूरे तन मन धन से उस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं. 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं. आज मैं आपसे भीख मांगने आया हूं. मेरे देश को बचा लो. इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल से सीखो. 2015 में सरकार बनी थी, तब हमारे मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ. किसी को नहीं पता था. दुकानदार से पैसे मांग रहा था. मैंने खुद मंत्री को सीबीआई के हवाले कर दिया था.
हमें कुचलने में और खत्म करने की कोशिश
केजरीवाल ने कहा कि बड़ी-बड़ी पार्टियों के 4 टॉप नेता जेल भेज दिए जाएं पार्टी खत्म हो जाएगी. आम आदमी पार्टी के लिए भी इन्होंने सोचा, लेकिन आम आदमी पार्टी एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं, उतना बढ़ती है. हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है. दो राज्यों के भीतर है. अभी 10 साल पुरानी पार्टी है. इसे कुचलने में और खत्म करने में प्रधानमंत्रीजी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एकसाथ हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता जेल भेज दिए.
भगवंत मान ने क्या कहा?
पार्टी मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उनके साथ जो हुए वो पूरे देश ने देखा. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि चार जून को तैयारी कर लीजिए, क्योंकि हमारी सरकार आने वाली है. कुछ लोगों ने हम लोगों का संकट के समय साथ छोड़ दिया है.
सीएम केजरीवाव शाम को दक्षिण दिल्ली के महरौली और पूर्वी दिल्ली, कृष्णा नगर में रैलियां और रोड शो भी करेंगे. केजरीवाल ने 50 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने पर भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने देश से तानाशाही खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा.
बता दें कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 1 जून तक की अंतरिम जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया है. आम आदमी पार्टी देशभर की 22 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इनमें पंजाब की सभी 13, दिल्ली की 7 में से 4 और गुजरात की 2 लोकसभा सीट शामिल हैं.