Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल से अंतरिम बेल पर रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट सहीराम पहलवान के पक्ष में महरौली में रोड शो किया. उनके इस रोड शो में भगवंत मान सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.
केजरीवाल ने रोड शो में कहा कि मैं आप सब के बीच जेल से आया हूं. आपके बीच आकर मुझे अच्छा लग रहा है. मैंने वहां दिल्ली के लोगों को मिस किया. आप सब के नतीजे से चमत्कार हुआ है और मैं आज आप सब के सामने खड़ा हूं. जेल में मुझसे मेरी पत्नी सुनीता, भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज मिलने आते थे. केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि अपनी गिरफ्तारी के दौरान मैं यही सोच रहा था कि आखिर मेरा कसूर क्या है.
तानाशाही के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट होकर लड़ने को तैयार है। दिल्ली के महरौली में CM @ArvindKejriwal और पंजाब के CM @BhagwantMann का विशाल रोड शो। LIVE https://t.co/qNPQDWCcZQ
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
उन्होंने रोड शो में कहा कि मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैंने दिल्ली में अच्छे स्कूल बनावाए, सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं दी.आप सब के लिए फ्री दवाइयों का इंतजाम किया. मेरे तिहाड़ पहुंचने पर मेरा इंसुलिन लेना तक बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों की स्थिति बदल दी. इन्होंने उस व्यक्ति को भी जेल में डाल रखा है.
केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि बीजेपी वाले हमारा काम रोकना चाहते हैं. देश के लिए यह अच्छी बात नहीं है. यह एक तानाशाही है और हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. मुझे आपके समर्थन की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में बड़े-बड़े तानाशाह आए लेकिन किसी एक की भी नहीं चली, इनकी भी नहीं चलेगी. जनता इन्हें जवाब देगी, देश इन्हें जवाब देगा. मैं आज देश के 140 करोड़ लोगों से उनका साथ मांगने आया हूं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मुझे 20 घंटे हो गए हैं. मैंने इस दौरान कई लोगों से फोन पर बातचीत की है. हर कोई कह रहा है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है. हर राज्य में उनकी सीटों को नुकसान पहुंच रहा है. बिहार, बंगाल,यूपी, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक हर जगह उनका सफाया होने वाला है. 4 जून को मोदी की सरकार नहीं बनेगी. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और हमारी पार्टी उसका हिस्सा होगी. हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे.