Lok Sabha Election: यूपी की हॉट सीट में से एक कन्नौज लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तो वहीं एनडीए की ओर से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों उम्मीदवारों ने मीडिया ने बातचीत करते हुए एक दूसरे पर तीखा हमला बोला है. एक तरफ सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को बाहरी बताया है तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने दावा किया है कि वह 6 के 6 बॉल पर छक्का मारेंगे.
कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन के बाद बीजेपी सांसद और उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि सपा सांसद राम गोपाल यादव और उनकी पार्टी जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की पाठशाला से निकली है. उन्होंने कहा कि वह विनाश की राजनीति करते हैं. वो लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं.
बीजेपी सांसद और उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि कन्नौज में अंदरुनी और बाहरी के बीच की लड़ाई है. उन्होंने आगे कहा कि मैं कन्नौज से हूं और अखिलेश यादव बाहरी हैं. यह उनका 'गढ़' है, लेकिन यह 'घर' और 'गढ़' के बीच की लड़ाई है. बता दें कि सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कन्नौज को सपा का गढ़ बताया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from Kannauj Subrata Pathak says, "In a democracy, the election is the biggest festival. When elections are held they should be interesting...When Akhilesh Yadav sent Tej Pratap here he understood...If the match had been with Tej… pic.twitter.com/LdmB3J8Z3l
— ANI (@ANI) April 25, 2024
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दायर करने के बाद कहा कि स्थानीय नेताओं की इच्छा पर हम इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि जनता का मुझे आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं. यहां के अपने कार्यकर्ता साथी जिन्होंने मुझे इस बात के लिए कहा कि आपको कन्नौज में दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कन्नौज का चुनाव नकारात्मक राजनीति को खत्म करेगा.
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के 'भारत बनाम पाकिस्तान मैच' वाले बयान पर कहा, "न वे बॉल फेंक पाएंगे, न बैट घूमा पाएंगे, अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं हैं। हम 6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे।" pic.twitter.com/ZWxQzI3oHH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश के विकास को रोक दिया है. सुब्रत पाठक के भारत-पाकिस्तान मैच वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि सुब्रत पाठक न बॉल फेंक पायेगें ना बैट उठा पाएंगे. हम समाजवादी है 6 के 6 बॉल पर छक्का मारेंगे.