क्या रायबरेली से भेजेंगे देश का नया PM? सुनिए अखिलेश यादव ने क्या जवाब दिया
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव इस भरोसे में हैं कि भारतीय जनता पार्टी 140 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी. अब ऐसे में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो पीएम कहां से होगा. इसका बहुप्रतीक्षित जवाब आ गया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अखिलेश यादव आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रहे हैं. लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार अपनी आखिरी सांसे गिन रही है और 4 जून को इस सरकार की विदाई हो जाएगी. अब सरकार की विदाई होगी तो नई सरकार का गठन होगा ही. नई सरकार का प्रधानमंत्री किस लोकसभा सीट से जाएगा. अखिलेश यादव ने इस सवाल पर भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से एक पत्रकार ने सवाल किया कि कांग्रेस नारा दे रही है कि आप रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार को नहीं जिताएंगे, देश के प्रधानमंत्री दिल्ली भेजेंगे. आपने कहा है कि आपकी 79 सीटें आ रही हैं, ऐसे में आपकी क्या राय है कि आप कहां से भेजेंगे प्रधानमंत्री?
अखिलेश यादव ने मजेदार लहजे में कहा, 'नहीं हम इनको स्ट्रेटेजी नहीं बताएंगे. किस बूथ पर बीजेपी हार रही है हम क्यों बता दें आपको. हम राहुल गांधी पर भी कुछ नहीं बताएंगे, वह हमारी स्ट्रेटेजी का पार्ट है.'
और किन मुद्दों पर बरसे अखिलेश यादव?
- अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं. वे अपना वोट खराब न करें. INDIA गठबंधन की मदद करें जिससे लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके.'
- अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह वहां चली गई लेकिन उसके बाद से 4 चरणों में हम देख रहे हैं कि लगातार नीचे गिर रही है. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भाजपा का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया है. जनता जिन सवालों पर मतदान कर रही है उसका जवाब भाजपा के पास नहीं है.'