menu-icon
India Daily

'हम शह और मात देने वाले शहजादे,' नरेंद्र मोदी को किस बात से डरा रहे अखिलेश यादव?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद को और राहुल गांधी को शहजादे बुलाने पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की 4 जून को विदाई हो जाएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Akhilesh Yadav
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की पार्टियां, परिवारवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जनसभाओं से राहुल गांधी और अखिलेश यादव को शाहजादे बताते हैं और उन पर जमकर तंज कसते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का अब अखिलेश यादव ने करारा जवाब दिया है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि अब यही शहजादे 4 जून को एनडीए की सरकार गिरा देंगे, इस चुनावी जंग में उन्हें शह और मात मिलेगी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'जो भाजपाई बार-बार विपक्ष के लिए शहज़ादा शब्द इस्तेमाल करते हैं, वो इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी भाई धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर जुटे इस जनसैलाब को देखकर हमारी ये बात सुन लें कि हम शह देनेवाले शहजादे हैं और आपको सिर्फ शह ही नहीं, जनता के साथ मिलकर करारी मात भी देंगे.'

देश को कौन सी फिल्म दिखाना चाह रहे अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने कहा, '4 जून को 12 बजे एक नयी फिल्म रिलीज़ हो रही है, पूरा देश एक साथ देखेगा, जिसका नाम है एक थी भाजपा.' उन्होंने कहा है कि एक भाजपा थी. देश में इंडिया गठबंधन की जीत तय है.

क्यों अखिलेश को शहजादे बुलाते हैं पीएम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों को शहजादे बातते हैं. बीजेपी नेताओं का मानना है कि इन्हें सिर्फ पिता और परिवार की वजह से राजनीतिक विरासत मिली है, दोनों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है और थोपे गए हैं. अखिलेश यादव, मुलायम सिंह के बेटे हैं, जिन्हें धरतीपुत्र कहा जाता था, लेकिन अखिलेश यादव, ऐसी छवि बनाने से दूर रहे हैं.

बीजेपी का कहना है कि अखिलेश यादव बिना मेहनत के पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं. उनकी पत्नी से लेकर चाचा और भाई तक सियासी मैदान में हैं. उनके परिवार के 5 से ज्यादा सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी परिवारवाद को लेकर पहले से ही विपक्ष को घेरती रही है. परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी ने मोदी का परिवार कैंपेन भी लॉन्च कर दिया है. अब अखिलेश यादव, पीएम मोदी के इस बयान पर ऐसे भड़के हैं कि उन्होंने 4 जून को बीजेपी को मात देने की ठान ली है.