menu-icon
India Daily

'बीजेपी वालों को सजा मिलनी चाहिए, ये लोग जानबूझकर गर्मी में वोट डलवाते हैं...', अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया

अखिलेश यादव बीजेपी पर हमला करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं. गर्मी में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है, इसे लेकर भी अखिलेश ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Akhilesh Yadav
Courtesy: सोशल मीडिया.

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी को गर्मियों में चुनाव पड़ने की वजह से करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने जानबूझकर गर्मी में वोटिंग कराई है, जिससे लोग परेशान हों. यह चुनाव एक महीने पहले भी कराया जा सकता है. अखिलेश यादव ने कहा है कि वैसे तो नाम चुनाव आयोग का है लेकिन काम बीजेपी ने कराया है. 

अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी के लोगों को इसके लिए भी सजा मिलनी चाहिए. वे कहेंगे ये चुनाव आयोग का फैसला है, लेकिन बीजेपी ने आपको जानबूझकर गर्मी में वोट करने के लिए मजबूर किया है. एक महीने पहले भी वोट पड़ सकते थे. मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि आप बड़ी संख्या में वोट करें.' 

अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा. कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं. मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा.'
 

डिंपल यादव ने क्या कहा?
मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, 'बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है.'

कहां-कहां हो रही है वोटिंग?
देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में डिंपल यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं की सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.