'एक में लड़ाई है, 79 सीटें जीत रहे हम', यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा
कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का हर लोकसभा में करीब ढाई लाख वोट कम हो गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि इंडी गठबंधन यूपी की 80 में से 79 सीटें जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में पीएम नया बनेगा और इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है.
कन्नौज से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का हर लोकसभा में करीब ढाई लाख वोट कम हो गया है. जिस तरह से हर चरण आगे बढ़ता चला जा रहा है जनता का गुस्सा बीजेपी के खिलाफ बढ़ता जा रहा है और 7वें चरण तक बीजेपी के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा.
हर हाल में वोट डालकर आएं सपाई
सपा प्रमुख ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है की तीन डीएम और तीन एसपी को लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश गए हैं कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बूथ तक ना पहुंच पाए. मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं और चुनाव आयोग से भी अपील करता हूं ताकि आयोग यह देखे कि सभी लोग वोट डालने जा सकें. मैं अपने कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि कोई भी रास्ता अपना लो लेकिन वोट डालकर आएं.
दिल्ली वाली सरकार जा रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि कल क्या होगा यह किसी को नहीं पता लेकिन यह निश्चित है कि दिल्ली वाली सरकार जा रही है. उन्होंने कहा कि इनके पास महंगाई कम करने का कोई रास्ता नहीं है. बेरोजगारी बढ़ गई है. किसानों को संकट में डाल दिया है. कन्नौज को लेकर सपा नेता ने कहा कि यह वह शहर है जिसमें निवेश के लिए बड़े-बड़े आयोजन किए गए लेकिन जमीन पर ना नौकरी है ना रोजगार.
वोट करने से रोक रही है पुलिस
अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. मैं चौथे चरण के तमाम मतदाताओं से अपील करता हूं कि अगर पुलिस प्रशासन रोके तब भी आप वोट डालने जरूर जाएं. अगर वोट डालने से कोई रोके तो वहीं धरने पर बैठ जाएं या कोई ऐसा रास्ता बनाएं ताकि वोट डालने जा पाएं.
जहां पेपर लीक हुआ वहां बीजेपी की सरकार
पेपर लीक को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह बड़ा मुद्दा है. जहां पेपर लीक हुआ वहां बीजेपी की सरकार है. इन्होंने आरक्षण छीन लिया, नैनो यूरिया बनने वाला साइंटिस्ट भाग गया. इलेक्टोरल बांड के नाम पर पैसा वसूली हुई. जब पूछा जाता है तो इन्हें चक्कर आने लगता है. कहते हैं इलेक्ट्रॉल ले आओ तभी चक्कर सही होंगे.