menu-icon
India Daily

'अंबानी-अडानी पैसा नहीं देते, अगर देते तो हम चुप हो जाते...', ये क्या बोल गए अधीर रंजन चौधरी?

Berhampur Lok Sabha Seat: पश्चिम बंगाल के बरहमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी ने अडानी-अंबानी से जुड़े एक सवाल के जवाब में चौंकाने वाला बयान दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आइए, जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Adhir Ranjan Chaudhary, Mukesh Ambani, Gautam Adani, Berhampur Lok Sabha Seat, Congress Candidate

Berhampur Lok Sabha Seat: कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में अधीर रंजन चौधरी खुद को बीपीएल बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जब उनसे अडानी-अंबानी से जुड़ा एक सवाल पूछा जाता है, तो उनका जो जवाब होता है, वो बेहद चौंकाने वाला होता है. अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बेरहमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला टीएमसी प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान से है.

एक निजी न्यूज चैनल ने लोकसभा चुनाव को लेकर अधीर रंजन चौधरी से बातचीत की. इस दौरान अडानी-अंबानी से जुड़ा एक सवाल अधीर रंजन चौधरी से पूछा गया. वीडियो की शुरुआत में अधीर रंजन चौधरी दिखते हैं, वे कहते दिख रहे हैं कि नामुमकिन है... मुझ जैसे सांसद का चुनाव लड़ना नामुमकिन है. पत्रकार अडानी-अंबानी से चंदा मिलने की बात करते हैं... फिर अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि मैं तो बीपीएल हूं, बिना पैसे के चुनाव लड़ना नामुमकिन है.

सवाल-जवाब के आगे के हिस्से में अधीर कहते हैं कि अगर अडानी-अंबानी से पैसा (चंदा) मिले, तो ये मुमकिन है. फिर पत्रकार का सवाल होता है कि आप पार्लियामेंट में तो अडानी और अंबानी को बुरा-भला कहते हैं. अधीर जवाब देते हैं और कहते हैं कि बिलकुल मैं बोलता हूं. फिर पत्रकार का सवाल होता है कि वो नहीं भेजते (पैसा) हैं इसलिए कहते हैं. अगर वे पैसा देते तो हम चुप हो जाते. पहले पैसा भेजो तो सही, फिर विचार करेंगे. 

कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी साधते रहे हैं अडानी-अंबानी पर निशाना

अधीर रंजन चौधरी की ही पार्टी कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी अक्सर अडानी-अंबानी पर निशाना साधते रहे हैं. दो दिन पहले भी उन्होंने अडानी-अंबानी का नाम लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. 

राहुल ने कहा था कि पिछले 10 साल के शासनकाल में नरेंद्र मोदी ने कभी अडानी अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन अब वे दोनों का नाम लेकर बोल रहे हैं कि मुझे बचा लो, इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मेरी हार निश्चित है. 

इससे पहले 8 मई को पीएम मोदी ने तेलंगाना में जनसभा के दौरान कहा था कि अचानक राहुल गांधी चुप क्यों हो गए हैं, वे अडानी-अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं? उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अडानी-अंबानी से कितना माल (रुपये) उठाया है. दाल में जरूर कुछ काला है.