menu-icon
India Daily

Sunita Kejriwal: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सुनीता केजरीवाल समेत इन लोगों को मिली जगह

AAP Star Campaigners List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 40 नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.   

इस लिस्ट में पार्टी ने कांग्रेस नेताओं के नाम भी शामिल किए हैं. आपको बताते चलें, गुजरात में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, भगवंत सिंह मान, मनीष सिसौदिया, डॉ. संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, संजय सिंह, गोपाल राय, राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, अमन अरोड़ा, गोपाल इटालिया, इसुदान गढ़वी, हेमन्त खावा, सुधीर वाघानी, अल्पेश कथिरिया, राजूभाई सोलंकी, जगमालभाई वाला, गहना वासरा, कैलाश गढ़वी, डॉ. रमेश पटेल, मनोज सोरठिया, सागरभाई रबारी, प्रवीण राम, युवराज सिंह जड़ेजा, राजू करपाड़ा, चेतन रावल, गौरी देसाई, करशन भद्रका बापू, रेशमाबेन पटेल, नरेश पूनाभाई बारिया, निरंजन वसावा, राधिका राठवा, पंकज पटेल, जयेश संगड़ा, राम धाडुक का नाम शामिल है.