Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में बोला चुनावी पारा अचानक चढ़ गया. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एड़ी चोटी की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान चाहता है कि किसी तरह से भारत में कांग्रेस की सरकार बन जाए.
मोदी ने जैसे ही पाकिस्तान को चुनावी मुद्दा बनाया वैसे ही कांग्रेस का सबसे बड़ा डर भी सामने आ गया. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कह दिया कि पीएम 2019 में बालाकोट की बात करते थे और अब पाकिस्तान की बात कर रहे हैं. कर रहे हैं. जाहिर है कांग्रेस जानती है बालकोट ने कैसे बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाया था.
इसके अलाव आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पीएम को चिट्ठी लिखकर उन्हें घेरने की कोशिश की. खडगे ने पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया..उन्होंने चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री ऑफिस को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चर्चा इसकी भी होगी.