menu-icon
India Daily

Election 2024: पांचवें चरण से पहले जानें 2019 के आंकड़े, 49 में किसे मिली थी कितनी सीट, क्या था वोट शेयर?

Election 2024 Fifth Phase Voting: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब 20 मई को पांचवें चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान होना है. आइये जानते हैं 2019 के चुनाव में इन 49 सीटों में से NDA और अन्य दलों को कितनी सीटें मिली थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Election 2024 Fifth Phase Voting
Courtesy: Election 2024 Fifth Phase Voting

Election 2024 Fifth Phase Voting: देश में हो रहे 7 चरणों के लोकसभा चुनाव में 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए मतदान 20 मई को होना है. पहले चार चरणों में औसतन 66.95 फीसदी वोट डाले गए हैं. ये 2019 के चुनाव में चौथे चरण तक के मतदान से करीब 3 फीसदी से ज्यादा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है की ये बढ़ोतरी पांचवें चरण में भी जारी रहेगी. पिछले चुनाव की पांचवें चरण में NDA की परफॉर्मेंस अच्छी रही है. आइये आंकड़ों से जानें इस चरण की स्थिति क्या थी?

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होना है. इसी के साथ कुल 428 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. फिर अगले 2 चरणों के लिए 115 सीटें बचेंगी. पिछले चुनाव में पांचवें चरण में 34 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई थी.

NDA का था जलवा

2019 के पांचवें चरण में अभी की इंडिया ब्लॉक की पार्टियों का खराब प्रदर्शन था. जबकि, NDA ने 49 में से 34 सीटें जीती थी. इसमें से अकेले BJP ने 32 पर अपना कब्जा बनाया था. वहीं कांग्रेस के पास एक मात्र उत्तर प्रदेश की रायबरेली आई थी. इसके अलावा बची 9 सीटें क्षेत्रीय दलों के खाते में गईं थीं. 7 अविभाजित शिवसेना और 2 बीजू जनता दल ने जीती थी.

5वें राज्यवार सीटों के आंकड़े
राज्य कितनी सीटों पर मतदान 2019 का रिजल्ट
महाराष्ट 13 SS-7, BJP-6
उत्तर प्रदेश 14 NDA-13, INC-1
पश्चिम बंगाल 7 TMC-4, BJP-3
बिहार 5 NDA-5
ओडिशा 5 BJD-2
झारखंड 3 BJP-3
जम्मू कश्मीर 1 NC-1
लद्दाख 1 BJP-1


क्या था वोट शेयर ?

वोट शेयर की बात की जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की सीटों पर एनडीए पर 42.85% लोगों ने विश्वास जताया था. जबकि, अभी की इंडिया ब्लॉक को 28.83% वोट मिले थे.