menu-icon
India Daily

देश कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है, PM मोदी की जालोर रैली की 10 बड़ी बातें

बीजेपी ने जालोर से लुंबाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. राजस्थान की बची हुई 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Narendra modi

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविवार (21 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के जालोर में एक जनसभा को संबोधित किया और  कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश कांग्रेसस को उसके पापों की सजा दे रहा है. पीएम ने आगे कहा कि कभी 400 सीट जीतने वाली पार्टी इस लोकसभा चुनाव में 300 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही है. 

पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें...

  • कांग्रेस ने 60 सालों तक राज किया. इसने हमारी माता-बहनों को शौचालय, घरेलू गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया.
  • कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर दीमक की तरह देश को खोखला कर दिया.
  • देश के युवा में इतना गुस्सा है कि दोबारा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता.
  • पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने राजस्थान में पानी घोटाला किया. हम हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
  • देशभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान जानता है कि कांग्रेस कभी भी देश को मजबूत नहीं कर सकती.
  • 70 वर्ष से ऊपर की आयु के बुजुर्गों के इलाज का 5 लाख रुपए तक का खर्चा दिल्ली में बैठा उनका ये बेटा उठाएगा.
  • एक बेटे के रूप में मां-बाप की सेहत का ध्यान रखना मेरा दायित्व है.
  • इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है.
  • कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था. प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी.
  • कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं.

बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर चुनाव हो चुका है. बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.