menu-icon
India Daily

प्राण, पैसा, पसीना और ED, एक इंटरव्यू में PM मोदी ने दे डाले सारे सवालों के जवाब

इलेक्टोरल बांड को लेकर पीएम ने कहा कि यह योजना राजनीति में भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से लाई गई थी. विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM MODI INTERVIEW

PM Modi Interview: देश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच आज सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ANI को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने चुनाव जीतने के बाद देश को लेकर अपनी योजनाओं पर बात रखी. यही नहीं उन्होंने संविधान बदलने के आरोपों पर विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा.

पीएम मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें.

  •  ईडी सीबीआई, चुनाव आयोग पर सरकार का प्रभाव है? सवाल पर पीएम ने कहा इनमें से कोई भी कानून मेरी सरकार में नहीं लाया गया. इसके विपरीत हमारी सरकार ने चुनाव आयोग में सुधार लाए.

 

  •  पीएम ने आगे कहा कि जो लोक परिवार (कांग्रेस) के करीबी थे उन्हें ही चुनाव आयुक्त बनाया गया. बाद में उन्हें राज्यसभा भेजा गया और मंत्रालय दिए गए. बीजेपी उस स्तर तक नहीं खेल सकती.

 

  •  पीएम ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं. किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं. मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं बल्कि समग्र विकास के लिए हैं.

 

  •   एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है. इससे देश को बहुत फायदा होगा.
  •  इलेक्टोरल बांड पर पीएम ने कहा कि इस स्कीम पर विपक्ष झूठ फैला रहा है. इस स्कीम को काले धन को रोकने के लिए लाया गया था, विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है.

 

  •  एलन मस्क मेरे नहीं भारत के समर्थ हैं. 

 

  •  यूक्रेन में जब हमारे युवा फंसे हुए थे तो मैंने रूस-यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से मदद मांगी थी.
  • ईडी का काम बेहतरीन, 97% केस उन पर जो राजनीति से नहीं जुड़े.

 

  • राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि यह नेता देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है.

 

  •  उन्होंने कहा हाल ही मैं मैंने इनका (राहुल गांधी) एक वीडियो देखा जिसमें उन्होंने कहा कि मैं एक झटके में गरीबी मिटा दूंगा.

 

  •  कांग्रेस का घोषणापत्रदेश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह नष्ट कर सकता है.