RJD Candidates List: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आरजेडी ने बिहार में अपने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में लालू यादव की दोनों बेटियों का भी नाम है. यानी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की दोनों बेटियां चुनाव लड़ने जा रही है.
पार्टी ने मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनावी मैदान में उतारा है तो रोहिणी आचार्य को सारण सीट उम्मीदवार बनाया घोषित है. ऐसे में पाटलिपुत्र पर मीसा भारती का मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव से होगा, जबकि सारण सीट पर रोहिणी आर्चाय को राजीव प्रताप रूडी का सामना करना होगा.
कहा जा रहा है कि आरजेडी ने टिकट के बंटवारे में जातीय और क्षेत्रवाद के समीकरण को भरसक साधने की कोशिश की है. लिस्ट में यादव, कुशवाहा, अल्पसंख्यकों के साथ-साथ पिछड़ा और अतिपिछड़ों को भी जगह दी गई है.