menu-icon
India Daily

Rankings by Reputation: ये है देश का सबसे रेपुटेड यूनिवर्सिटी, यहां जानें नाम

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग में शीर्ष पर है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे स्थान पर हैं, जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज चौथे स्थान पर हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rankings by Reputation
Courtesy: Pinterest

Rankings by Reputation: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) 201-300 के बीच रैंक के साथ THE World Reputation Rankings 2025 के अनुसार देश का शीर्ष संस्थान है. IISc का कुल स्कोर 26.9-34.2 के बीच है.

IIT दिल्ली और IIT मद्रास 201-300 के बीच रैंकिंग में देश के अगले सर्वश्रेष्ठ संस्थान हैं. इन संस्थानों का कुल स्कोर 26.9-34.2 के बीच है। शिक्षा 'ओ' अनुसंधान प्रेस्टीज द्वारा THE World Reputation Rankings 2025 के अनुसार देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग में शीर्ष पर है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे स्थान पर हैं, जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज चौथे स्थान पर हैं.

सर्वोच्च प्रतिष्ठा रैंक

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को एक दशक में यू.के. के किसी संस्थान के लिए सर्वोच्च प्रतिष्ठा रैंक प्राप्त हुई है. यह वृद्धि यह संकेत दे रही है कि अकादमिक उत्कृष्टता के लिए इसकी प्रतिष्ठा अंतत इसके प्रदर्शन के बराबर आनी शुरू हो गई है.

शीर्ष 10 में आइवी लीगर्स प्रिंसटन (सातवें) और येल (नौवें) विश्वविद्यालय शामिल हैं, साथ ही चीन का त्सिंगुआ विश्वविद्यालय (आठवें) और जापान का टोक्यो विश्वविद्यालय (10वें) भी शामिल हैं - जो अपने 28वें विश्व रैंकिंग स्थान से 18 स्थान ऊपर हैं.

रैंकिंग का 2025 संस्करण पहली बार छह प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है, ताकि प्रतिष्ठा का अधिक मजबूत मूल्यांकन हो सके. यह तथ्य प्रतिबिंबित हो कि प्रतिष्ठा का विषय अकादमिक समुदाय के बीच व्यापक रूप से लोकप्रिय हो रहा है.

एलएमयू म्यूनिख, केयू ल्यूवेन, सोरबोन यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी, हांगकांग यूनिवर्सिटी और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी सभी शीर्ष 50 सबसे शक्तिशाली यूनिवर्सिटी ब्रांड में शामिल हो गए हैं. चार नए देशों चिली, मलेशिया, पोलैंड और पुर्तगाल ने इस साल विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग में अपनी शुरुआत की है.