menu-icon
India Daily

UP Board Exam 2025: 1.35 लाख शिक्षक करेंगे तीन करोड़ कॉपियों की चेकिंग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च 2025 से शुरू हुआ और 2 अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाएगा. इसमें 1,34,000 शिक्षक भाग लेंगे और 15 दिन में लगभग 2 करोड़ 97 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
up board exam 2025
Courtesy: ideal

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज, 19 मार्च 2025 से शुरू हो गया है. यह कार्य 2 अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाएगा. इस कार्य में कुल 1,34,000 शिक्षक अपनी ड्यूटी निभाएंगे और 15 दिन में लगभग 2 करोड़ 97 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 261 केंद्र बनाए हैं. इनमें हाईस्कूल की 1,63,22,248 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए 84,122 परीक्षक और 8,473 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं, इंटरमीडिएट के 1,33,71,607 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं.

मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन किया जाएगा

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा केंद्रों के प्रमुखों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा के लिए नियम और दिशा-निर्देश भेजे हैं. इसके अनुसार, प्रत्येक परीक्षक को प्रतिदिन हाईस्कूल में 50 और इंटरमीडिएट में 45 उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी. मूल्यांकन की पूरी अवधि में इनकी संख्या 700 और 600 से अधिक नहीं होगी.

सीसीटीवी निगरानी में होगा मूल्यांकन कार्य

मूल्यांकन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया जाएगा. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मांग पर इसे उपलब्ध भी कराना होगा. मुख्य नियंत्रक और उप नियंत्रक की जिम्मेदारी होगी कि केवल संबंधित मूल्यांकनकर्ता ही मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करें. किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, उप प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों को मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मूल्यांकन कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

प्रयागराज में बनाए गए 8 केंद्र

प्रयागराज में कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें राजकीय इंटर कॉलेज, कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, केसर विद्या पीठ इंटर कॉलेज, जगत तारन इंटर कॉलेज, क्रॉस्थवेट इंटर कॉलेज और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज शामिल हैं.