menu-icon
India Daily

UP Board 12th Result Topper List 2025: महक जायसवाल ने 12वीं में लहराया परचम, 97 प्रतिशत लाकर बन गईं टॉपर

कक्षा 12 के लिए कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा. छात्र अब आधिकारिक UPMSP वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं, अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं. बाद में स्कूलों के माध्यम से मार्कशीट की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 UP Board 12th topper Mehek Jaiswal
Courtesy: x

UP Board 12th Topper List 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12वीं के टॉपर्स की घोषणा कर दी है. महक जायसवाल ने 97.20% अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया. उसके बाद साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह ने 96.80% अंक प्राप्त किए. मोहिनी ने 96.40% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस साल बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च तक 8,265 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच हुआ. UPMSP 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किया गया.

रिजल्ट के अनुसार लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहाँ लड़कों का पास प्रतिशत 76.60% की तुलना में 86.37% रहा. कक्षा 12 के लिए कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा. छात्र अब आधिकारिक UPMSP वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं, अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं. बाद में स्कूलों के माध्यम से मार्कशीट की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी.

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा के बाद, उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने छात्रों को बधाई दी और घोषणा की कि राज्य स्तर और जिला स्तर के सभी टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा.

सीएम ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन व दृढ़ संकल्प से यह सफलता अर्जित की है. आपकी यह उपलब्धि आपके माता-पिता व शिक्षकों को गौरवान्वित करेगी. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!''

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2025

नाम-    जगह -    निशान

  1. महक जायसवाल -   प्रयागराज -   97.20% अंक
  2. साक्षी -   अमरोहा -  96.80% अंक
  3. आदर्श यादव -  सुल्तानपुर -   96.80% अंक
  4. अनुष्का सिंह - कौशाम्बी -  96.80% अंक
  5. शिवानी सिंह -  प्रयागराज -   96.80% अंक
  6. मोहिनी - इटावा -   96.40% अंक