menu-icon
India Daily

UK Board 10th, 12th Toppers List 2025: यूबीएसई उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में किसने मारी बाजी? चेक करें टॉपर्स का नाम, नंबर और रैंक

इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 109,859 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 99,725 छात्र पास हुए, यानी पास प्रतिशत 90.77 प्रतिशत रहा. वहीं, 12वीं की परीक्षा में 106,345 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 88,518 छात्र पास हुए. यानी पास प्रतिशत 83.23 प्रतिशत रहा. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UK Board 10th, 12th Toppers List 2025
Courtesy: Pinterest

UK Board 10th, 12th Toppers List 2025:  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (यूबीएसई) ने आज (19 अप्रैल) घोषणा कीयूके बोर्ड परिणाम घोषित कर दिए हैं. कक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी आ गई है. कक्षा 10वीं और 12वीं में शामिल होने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट - uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in, ubse.co.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर नजर डालें तो इस साल 83.23 प्रतिशत छात्र यूबीएसई इंटर कक्षा 12 की परीक्षा में पास हुए हैं. 90.77 प्रतिशत छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में पास हुए हैं.

जान लेते हैं इस साल कितने छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्ष में नाम रोशन किया है. यहां हम आपको टॉपर्स की लिस्ट बता रहे हैं. 

कक्षा 12 के टॉपर

  • अनुष्का राणा – 493 अंक
  • केशव भट्ट और कोमल कुमारी - 489 अंक
  • आयुष सिंह रावत – 484 अंक

कक्षा 10 के टॉपर्स

  • नैनीताल से कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी – 500 में से 496 अंक
  • टेहरी गढ़वाल से कनकलता - 500 में से 495 अंक
  • दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी - 494 अंक

इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 109,859 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 99,725 छात्र पास हुए, यानी पास प्रतिशत 90.77 प्रतिशत रहा. वहीं, 12वीं की परीक्षा में 106,345 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 88,518 छात्र पास हुए. यानी पास प्रतिशत 83.23 प्रतिशत रहा. 

2025 यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

अपना परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें;

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ubse.uk.gov.in.
  2. होमपेज पर, "उत्तराखंड हाई स्कूल रिजल्ट 2025" पर क्लिक करें.
  3. दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  4. "परिणाम प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें.
  5. आपका यूके बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  6. स्क्रीनशॉट लें और उसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

छात्रों को याद रखना चाहिए कि आज वे जो ऑनलाइन यूबीएसई मार्कशीट डाउनलोड करेंगे. वह प्रोविजनल होगी। कक्षा 10 और 12 के लिए यूबीएसई बोर्ड 2025 मूल मार्कशीट लेने के लिए, छात्रों को आज परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों का दौरा करना होगा.