राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अब अपनी आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2025, रात्रि 11:59 बजे तक है. हालांकि, अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 मई, 2025 रात 11:59 बजे तक है. विवरण में सुधार करने की सुविधा 9 मई से 10 मई, 2025 तक रात्रि 11:59 बजे तक खुली रहेगी. इस दौरान एनटीए ने कहा कि परीक्षा शहर पर्चियों और प्रवेश पत्रों के प्रकाशन जैसी अन्य तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी. गौरतलब है कि, यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा संभावित रूप से 21 जून से 30 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.
जानिए फार्म का आवेदन शुल्क कहां जमा करें?
बता दें कि, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹ 1150, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹ 600 और एसटी/एससी तथा तृतीय लिंग श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹ 325 का आवेदन शुल्क देना होगा. ऐसे में आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.
टेस्ट पेपर में दो खंड होंगे
यहां ये भी जिक्र किया जा सकता है कि यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. वहीं, टेस्ट पेपर में दो खंड होंगे, दोनों खंड में ऑब्जेक्टिव प्रश्न और मल्टीपल च्वाइस क्ववेश्न होंगे. जहां पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे और कुल अंक 100 होंगे. जबकि पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और कुल अंक 200 होंगे. वहीं, परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे है.
प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक होंगे. हर सही उत्तर के लिए, उम्मीदवार को दो अंक मिलेंगे. जिसमें गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव अंक नहीं है. इसके अतिरिक्त, अनुत्तरित/प्रयास न किए गए/समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे.
यूजीसी नेट जून 2025 में आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: