menu-icon
India Daily

Tripura Class 12 Result: त्रिपुरा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा खत्म, जानिए कब तक आएंगे रिजल्ट

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी कक्षा 12 के रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं. आसार हैं कि मई 2025 लास्ट में बोर्ड रिजल्ट का ऐलान कर सकती है. छात्र घर बैठे-बैठे अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र अपना स्कोर की जांच और डाउनलोड कर पाएंगे बहुत जल्द

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Tripura Class 12 Result
Courtesy: Pinterest

Tripura Class 12 Result: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज यानी 22 मार्च 2025 को कक्षा 12 या हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं संपन्न कर ली हैं. परीक्षाएं 24 फरवरी से 22 मार्च तक आयोजित की गई थीं.

 पिछले रुझानों के अनुसार, हायर सेकेंडरी या कक्षा 12 की परीक्षाओं की घोषणा की अपेक्षित तिथि मई 2025 के अंतिम सप्ताह में है.

आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर चेक करें अपना रिजल्ट 

बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित करेगा. एक बार जारी होने के बाद, वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने स्कोर की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे.

परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर होस्ट किए जाएंगे-

  1. tbresults.tripura.gov.in
  2. tbse.tripura.gov.in

व्यावसायिक विषय को छोड़कर सभी विषयों के लिए त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाओं का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3:15 बजे तक था, जबकि कुछ अन्य विषयों की परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:15 बजे या दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक था.

2024 का आंकड़ा 

2024 में कक्षा 12 की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या 27,627 है. 2024 में कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.27 प्रतिशत था. 2023 में कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.20 था, 2022 में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.07 प्रतिशत था. 

परिणाम देखने के चरण

  1. सबसे पहेल छात्रों को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम निर्दिष्ट करने वाले टैब का चयन करना है.
  2. अगले चरण में आपको दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  3. तीसरे तरण में स्क्रीन पर अपना कक्षा 12 का परिणाम देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं. इसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है.