Bihar Board Class 10 toppers 2025: साक्षी, अंशु और रंजन ने 10वीं में लहराया परचम, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बेटियों ने इस बार भी नाम रौशन किया है. टॉपर की लिस्ट में दो नाम बेटियों के हैं. पुरुष छात्रों में पास करने का आंकड़ा 83.65% रहा तो वहीं छात्राओं का आंकड़ा 80.67% रही. इस बार का रिजल्ट 15.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.

Bihar Board Class 10 toppers 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2025 के लिए 82.11% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ घोषित किए गए. तीन छात्रों- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 97.80% के साथ परीक्षा में टॉप किया.
परिणाम के आंकड़ों से पता चला कि पुरुष छात्रों ने 83.65% उत्तीर्ण दर के साथ थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं महिला छात्रों की पास दर 80.67% थी.
15.5 लाख छात्रों का कमाल
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 29 मार्च को वर्ष 2025 के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए. यह 15.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ. 82.11% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ, परिणामों में कई प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
विशेष रूप से, शीर्ष 25 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें तीन छात्र - साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा - 500 में से 489 अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान पर रहे, जो कि प्रभावशाली 97.80% के बराबर है.
टॉपर्स और उनकी उपलब्धियां
जैसा कि बताया गया है, साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा को 97.80% अंक प्राप्त करके संयुक्त टॉपर घोषित किया गया. यह प्रभावशाली उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत परिश्रम को दर्शाती है, बल्कि बिहार में शैक्षणिक उत्कृष्टता के बढ़ते रुझान को भी दर्शाती है. ये छात्र अब अपने साथियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनकी सफलता उनके संबंधित स्कूलों और परिवारों के लिए गर्व की बात है. नीचे उनके अंकों और प्रतिशत के आधार पर शीर्ष 25 छात्रों की तालिका दी गई है.
रैंक-छात्र का नाम कुल मार्क को PERCENTAGE
- साक्षी कुमारी- 489- 97.80%
- अंशु कुमारी-489-97.80%
- रंजन वर्मा- 489- 97.80%
- पुनीत कुमार सिंह-488-97.60%
- सचिन कुमार राम-488- 97.60%
- प्रियांशु राज-488-97.60%
- मोहित कुमार-487-97.40%
- सूरज कुमार पांडे-487-97.40%
- ख़ुशी कुमारी-487-97.40%
- प्रियांशु रंजन-487-97.40%
- रोहित कुमार-487-97.40%
- संकेत कुमार-486-97.20%
- प्रणव कुमार-486-97.20%
- सुशांत कुमार-486-97.20%
- आदित्य-486-97.20%
- रत्नेश कुमार-486-97.20%
- कृषिका दुबे-486-97.20%
- राजन कुमार रौनियार-485-97.00%
- संस्कृति कुमारी-485-97.00%
- धरणीधर-485-97.00%
- निशा कुमारी-485-97.00%
- कृति कुणाल-485-97.00%
- उत्कर्ष राज-485-97.00%
- एमडी आरजू-485-97.00%
- सृष्टि प्रिया-485-97.00%
इन छात्रों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके भविष्य के उम्मीदवारों के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है. सूची में अंकों और प्रतिशत का प्रभावशाली वितरण दर्शाया गया है, जिसमें 97% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11% रहा, जिसमें पुरुष छात्रों ने उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में अपनी महिला समकक्षों को पीछे छोड़ दिया.