SSLC Admit Card: टीएन एसएसएलसी, HSE फर्स्ट और सेकंड ईयर के हॉल टिकट 14 फरवरी को होंगे जारी! ऐसे करें डाउनलोड
हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) तमिलनाडु ने बुधवार, 5 फरवरी, 2025 को एसएसएलसी या कक्षा 10 और +1 एचएसई या कक्षा 11 और +2 एचएसई या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा की है.
SSLC Admit Card: सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) तमिलनाडु ने एसएसएलसी (कक्षा 10), एचएसई प्रथम वर्ष (कक्षा 11) और एचएसई द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है.
इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र 14 फरवरी 2025 की दोपहर को आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
हॉल टिकट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना एसएसएलसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं;
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: dge.tn.gov.in पर विजिट करें.
- हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर ‘हॉल टिकट’ सेक्शन में जाएं.
- अपना परीक्षा प्रकार चुनें: ‘एसएसएलसी / उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष / द्वितीय वर्ष- मार्च / अप्रैल 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी दर्ज करें: आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरें.
- हॉल टिकट डाउनलोड करें: जानकारी सत्यापित करने के बाद, हॉल टिकट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें.
महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां
- एसएसएलसी परीक्षा (कक्षा 10): 28 मार्च से 15 अप्रैल 2025 तक
- एचएसई प्रथम वर्ष परीक्षा (कक्षा 11): 5 मार्च से 27 मार्च 2025 तक
- एचएसई द्वितीय वर्ष परीक्षा (कक्षा 12): 3 मार्च से 25 मार्च 2025 तक
प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां
- कक्षा 10 (एसएसएलसी): 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक
- एचएसई प्रथम वर्ष (कक्षा 11): 15 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक
- एचएसई द्वितीय वर्ष (कक्षा 12): 7 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक
परिणाम जारी करने की तिथियां
- टीएन एसएसएलसी परिणाम 2025: 19 मई 2025
- टीएन एचएससी प्रथम वर्ष परिणाम 2025: 19 मई 2025
- टीएन एचएससी द्वितीय वर्ष परिणाम 2025: 9 मई 2025
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड की एक कॉपी साथ लेकर जाएं. इसके अलावा, परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए तमिलनाडु डीजीई की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें.
तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है. समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना और परीक्षा तिथियों का ध्यान रखना सफलता के लिए आवश्यक है.
Also Read
- Sainik School Exam Date 2025: सैनिक स्कूल में बच्चे का करवाना है एडमिशन? एंट्रेंस एग्जाम के लिए हो जाएं तैयार
- NCHM-JEE 2025: हॉस्पिटल और होटल मैनेजमेंट में बीएससी के लिए एंट्रेंस एग्जाम, यहां चेक करें जरुरी जानकारी फिर करें आवेदन
- DTE Karnataka Diploma Result Out: डीटीई कर्नाटक डिप्लोमा के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक