menu-icon
India Daily

SBTET Results 2025: AP SBTET डिप्लोमा के रिजल्ट हुए जारी, तुरंत ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

SBTET Results Declared: आंध्र प्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड (AP SBTET) ने C16, C20 और C23 डिप्लोमा परीक्षा के 2025 परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अब अपने परिणाम चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट sbtet.ap.gov.in या मनाबादी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
SBTET Results Declared
Courtesy: Pinterest

SBTE Results: आंध्र प्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड (AP SBTET) ने 2024-2025 सेशनके लिए C16, C20 और C23 डिप्लोमा परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sbtet.ap.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा ये रिजल्ट परिणाम मनाबादी प्लेटफॉर्म्स, जैसे manabadi.co.in और manabadi.info पर भी उपलब्ध हैं. 

एपी एसबीटीईटी डिप्लोमा परीक्षा C16, C20 और C23 (1st Year, 3rd, 4th, 5th, और 6th Semester) के लिए अक्टूबर और नवंबर 2024 में आयोजित की गई थी. अब परीक्षा के मूल्यांकन के बाद, बोर्ड ने छात्रों के लिए रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. नीचे छात्रों के लिए सीधा लिंक दिया गया है, जिससे वे अपने रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbtet.ap.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 'Results' सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फिर डिप्लोमा C16, C20, C23 Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि डालें.
  • Submit पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट  देखें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए मार्कशीट PDF डाउनलोड कर लें.

पास करने के लिए अंक?

छात्रों को अपनी मार्कशीट का बड़े ही ध्यान से देखना चाहिए. अगर किसी भी तरह की गलती या भिन्नता हो, तो छात्रों को एपी एसबीटीईटी हेल्पलाइन या अपने संबंधित कॉलेज प्रशासन से संपर्क करना चाहिए. जो छात्र एपी एसबीटीईटी डिप्लोमा अक्टूबर और नवम्बर 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें यह जानना जरूरी है कि परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को थ्योरी विषय में 33% और प्रायोगिक परीक्षा में प्रत्येक में 50% अंक प्राप्त करने होंगे. छात्रों को सभी मानदंडों में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे, अन्यथा वे फेल घोषित किए जाएंगे. जो छात्र परीक्षा में असफल होंगे, उनके पास सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का ऑप्शन होगा, जो अप्रैल और मई 2025 में आयोजित की जाएगी.