RRB JE Answer Key Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. उम्मीदवार अब रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, रेलवे ने आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खोला है, जहां उम्मीदवार अपनी आपत्ति 28 दिसंबर 2024 तक दर्ज कर सकते हैं.
आरआरबी जेई स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन
आपत्ति दर्ज करने के लिए फीस और अंतिम तिथि
उम्मीदवार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, इसके साथ ही बैंक सर्विस चार्ज भी जोड़ने होंगे. अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही साबित होती है, तो यह शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें...
फाइनल आंसर-की और परिणाम
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद, रेलवे द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसलिए, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपनी आपत्तियां 28 दिसंबर तक दर्ज कर लें और जरूरी दस्तावेज़ डाउनलोड कर लें.