menu-icon
India Daily

PSEB 8th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के रिजल्ट आज किसी भी समय हो सकते हैं जारी, ऐसे करें चेक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 4 अप्रैल 2025 को PSEB 8वीं रिजल्ट 2025 को आज जारी कर सकता है. दोपहर 3.30 बजे जारी होने वाला है लेकिन अभी भी इंतजार जारी है. कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी को शुरू हुई थी. परीक्षा सभी दिनों में एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक ली गई थी. सबसे पहले आपको पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
PSEB 8th Result 2025
Courtesy: Pinterest

PSEB 8th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 4 अप्रैल 2025 को PSEB 8वीं रिजल्ट 2025 आज कभी भी जारी कर सकता है. जो छात्र इस साल इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.कक्षा 8 का रिजल्ट आज दोपहर 3.30 बजे घोषित किया जाएगा. जो छात्र पंजाब बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं.

कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी को शुरू हुई और 7 मार्च 2025 को संपन्न हुई. परीक्षा सभी दिनों में एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की गई.


PSEB 8th Result 2025: कैसे करें चेक

कक्षा 8 बोर्ड परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आपको पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.

2. होम पेज पर उपलब्ध PSEB 8th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

3. तीसरे चरण में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल डालना है. 

4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा.

5. परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.

6. आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

2024 में, PSEB 8वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था. PSEB कक्षा 8 की परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.31% दर्ज किया गया. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84% रहा, जबकि लड़कियों ने 98.83% अंक प्राप्त किए. इसके अलावा, कुल 29,1,917 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 28,6,987 उत्तीर्ण हुए. हरनूरप्रीत कौर, बठिंडा (600/600 अंक) ने परीक्षा में टॉप किया, गुरलीन कौर, अमृतसर (598 अंक) दूसरे स्थान पर और अरमानदीप सिंह, संगरूर (597 अंक) तीसरे स्थान पर रहे. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार PSEB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.