menu-icon
India Daily

Punjab Board 5th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 99.54% छात्र हुए पास; pseb.ac.in पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

पंजाब बोर्ड ने घोषित किया 5वीं कक्षा का रिजल्ट 2025, 99.54% छात्र हुए पास. कई छात्रों ने पाए पूरे 500 में से 500 अंक, इस बार नहीं जारी हुई टॉपर्स लिस्ट.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
PSEB 5th Result 2025
Courtesy: pinterest

PSEB 5th Result 2025: पंजाब बोर्ड ने घोषित किया 5वीं कक्षा का परिणाम 2025, कुल पास प्रतिशत 99.54%. हजारों छात्रों ने पाए पूरे अंक, टॉपर्स लिस्ट इस बार नहीं हुई जारी. पंजाब सरकार ने PSEB 5वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस वर्ष कुल 3,00,575 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 2,99,204 छात्र सफल घोषित किए गए. इस बार का कुल पास प्रतिशत 99.54% रहा, जबकि 1,710 छात्रों को रोक दिया गया है.

बोर्ड की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस बार 1,58,018 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,57,206 को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. लड़कों का कुल पास प्रतिशत 99.48% रहा. दूसरी ओर, 1,42,481 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,41,844 ने सफलता हासिल की. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.55% रहा, जो लड़कों से थोड़ा अधिक है.

CWSN का भी बेहतरीन परिणाम

CWSN (Children with Special Needs) छात्रों ने भी इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल 2,927 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 2,896 पास हुए. इस वर्ग का कुल पास प्रतिशत 98.94% दर्ज किया गया. एक अन्य श्रेणी के तहत, 1,755 लड़कों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,741 पास हुए. इस वर्ग में लड़कों का पास प्रतिशत 99.20% रहा. इसी तरह, 1,169 लड़कियों में से 1,153 ने सफलता प्राप्त की. इनका पास प्रतिशत 98.63% रहा.

इस बार नहीं जारी की गई टॉपर्स सूची

बोर्ड की ओर से इस बार टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई है. इसका कारण यह बताया गया कि कई छात्रों ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं, जिससे मेरिट लिस्ट बनाना संभव नहीं रहा. इससे पहले पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 4 अप्रैल को 8वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था. इस परीक्षा में कुल 2,90,471 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 2,82,627 पास हुए. लड़कों का पास प्रतिशत 96.49% और लड़कियों का पास प्रतिशत 98.19% रहा.