menu-icon
India Daily

PSEB 8th Class Result 2025 Out: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 8वीं कक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को कक्षा 8वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र/छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PUNJAB BOARD
Courtesy: X

PSEB 8th Class Result 2025 Out: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को कक्षा 8वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल पंजाब बोर्ड की 8वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.

यह परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. छात्रों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर या नाम जैसे विवरण दर्ज करने होंगे. यह घोषणा छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है.

इस लिंक से सीधे चेक करें नतीजे

रिजल्ट चेक करने की आसान प्रक्रिया

पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं के परिणाम देखने के लिए छात्रों को कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा. नीचे दी गई प्रक्रिया से आप अपना रिजल्ट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

चरण 1: सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध 'PSEB Class 8 Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
चरण 4: सबमिट करने के बाद आपका PSEB 8वीं कक्षा का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 5: अपने विवरण को ध्यान से जांचें और भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें.