SWAYAM July 2024 Results Announced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको भी अपना रिजल्ट चेक कर लेना चाहिए.
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे (exam.nta.ac.in/swayam](https://exam.nta.ac.in/swayam) वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (exam.nta.ac.in/swayam](https://exam.nta.ac.in/swayam) पर जाएं.
2. होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट डाउनलोड' लिंक पर क्लिक करें.
3. आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा.
4. अपना ईमेल आईडी/आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरें.
5. सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें.
6. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें.
NTA ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड पर फोटो और हस्ताक्षर को अच्छी तरह जांच लें. यदि इनमें से कोई जानकारी गायब है, तो स्कोरकार्ड को दोबारा डाउनलोड करें.
SWAYAM सेमेस्टर परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. लाखों छात्रों ने इसमें भाग लिया और अब वे अपने परिणामों का उपयोग विभिन्न शैक्षिक या करियर विकल्पों के लिए कर सकते हैं.
SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) भारत सरकार का एक विशेष कार्यक्रम है, जिसे शिक्षा में गुणवत्ता, समानता और पहुंच को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य है कि सभी वर्गों, विशेष रूप से वंचित समुदायों तक, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सीखने के संसाधन पहुंचाएं.
1. सभी पाठ्यक्रम मुफ्त में उपलब्ध हैं.
2. देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों और विशेषज्ञों द्वारा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है.
3. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर परीक्षा और प्रमाणपत्र की सुविधा.
इसका उद्देश्य उन छात्रों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटना है, जिन्हें अभी तक डिजिटल युग से लाभ नहीं मिला है या जो ज्ञान-संचालित अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से एकीकृत नहीं हुए हैं. SWAYAM विभिन्न विषयों में ऑनलाइन प्रमाणन पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें हर सेमेस्टर में कंप्यूटर-आधारित मोड या CBT और पारंपरिक पेपर-एंड-पेन विधियों को मिलाकर हाइब्रिड प्रारूप में परीक्षा आयोजित की जाती है.
एनटीए को जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए SWAYAM परीक्षा की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें कुल 456 पाठ्यक्रम शामिल होंगे.