menu-icon
India Daily

CUET UG exam date sheet: NTA ने जारी की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तारीख, 8 मई से शुरू होंगी परीक्षा, पढ़ें पूरा शेड्यूल

NTA ने CUET UG 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह प्रवेश परीक्षा 8 मई, 2025 से शुरू होकर 1 जून, 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
 CUET UG exam date sheet
Courtesy: x

CUET UG exam date sheet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह प्रवेश परीक्षा 8 मई, 2025 से शुरू होकर 1 जून, 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. 

जल्द ही विस्तृत डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी. इस लेख में हम आपको CUET UG 2025 की तारीखों, दिशानिर्देशों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. 

CUET UG 2025: परीक्षा का प्रारूप

CUET UG 2025 को कई शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 60 मिनट होगी. यह परीक्षा 13 भाषाओं, 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों और एक सामान्य योग्यता परीक्षा को कवर करेगी.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. 

डेट शीट कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

मुखपृष्ठ पर “घोषणाएँ” अनुभाग में जाएं.

“CUET UG 2025 के लिए शेड्यूल / डेट-शीट” लिंक पर क्लिक करें.

डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड करें और महत्वपूर्ण विवरण देखें.

डेट शीट में परीक्षा की तारीखें, समय, विषय कोड, दिनवार कार्यक्रम और परीक्षा दिवस के निर्देश शामिल होंगे.

परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

प्रवेश पत्र और पहचान पत्र: उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र की प्रति और एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना अनिवार्य है.

 एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

 प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल और पासपोर्ट आकार का फोटो (एडमिट कार्ड जैसा) लेकर जाए. 

CUET UG 2025 सीबीटी प्रारूप में होगा, जिसकी अवधि 90 मिनट होगी. 

अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर सिस्टम पर लॉग इन करें और ऑन-स्क्रीन निर्देश ध्यान से पढ़ें.

उत्तर चुनने के लिए केवल माउस का उपयोग करें। कीबोर्ड का उपयोग करने से बचें.

पेपर जमा करने से पहले अपने उत्तरों की समीक्षा और संशोधन कर सकते हैं.

नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से cuet.nta.nic.in पर जाकर नवीनतम अपडेट और विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त करें. समय पर तैयारी और दिशानिर्देशों का पालन आपको इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता दिला सकता है.