menu-icon
India Daily

JEE Mains 2025: 'आंसर-Key है या मिस्टर इंडिया', NTA की वेबसाइट पर अपलोड होते ही छूमंतर, सोशल मीडिया पर घमासान

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 के आयोजन के बाद से ही पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरी एजेंसी को अब भारत की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक जेईई मेन 2025 परीक्षा की अनंतिम और अंतिम उत्तर कुंजियों में त्रुटियों की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NTA jee mains uploads removes final answer key.
Courtesy: Pinterest

JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य सत्र 2 की बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के बमुश्किल एक घंटे बाद ही हटा दी. हालांकि, एजेंसी ने इसका कोई कारण नहीं बताया. इससे पहले, एनटीए ने अपनी अंतिम उत्तर कुंजी से भौतिकी के दो प्रश्न हटा दिए थे – एक घरेलू और एक अंतर्राष्ट्रीय.

एनटीए ने 28 अक्टूबर, 2024 को जारी जेईई मेन 2025 के लिए अपने सूचना बुलेटिन में कहा कि अगर कोई प्रश्न गलत पाया गया तो उसे हटा दिया जाएगा. एनटीए ने कहा, 'इसका कारण मानवीय भूल या तकनीकी त्रुटि हो सकती है.' नियमों के अनुसार, अगर कोई प्रश्न हटा दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे चार अंक दिए जाते हैं. भले ही उन्होंने उस प्रश्न का प्रयास किया हो या नहीं.

यह पहली बार नहीं है जब एजेंसी ने अंतिम उत्तर कुंजी में प्रश्न हटाए हैं. एनटीए ने जेईई मेन सत्र 1 के पेपर 1 में 12 प्रश्न हटाए; और जेईई मेन 2024 के पेपर 1 के लिए सत्र 1 में छह प्रश्न और सत्र 2 में चार प्रश्न हटाए.

क्या थी वजह

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 के आयोजन के बाद से ही पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरी एजेंसी को अब भारत की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक जेईई मेन 2025 परीक्षा की अनंतिम और अंतिम उत्तर कुंजियों में त्रुटियों की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है.

कोचिंग संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि एनटीए ने अपनी अंतिम उत्तर कुंजी में गलतियां की हैं. जिसे अपलोड किया गया था और बाद में हटा दिया गया था.

जालंधर में 3 अप्रैल को पहली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले उदयवीर सिंह ने बताया, 'एनटीए ने मेरी शिफ्ट के लिए अपनी अंतिम उत्तर कुंजी से एक प्रश्न हटा दिया है. भौतिकी में चुंबकीय क्षेत्र के प्रश्न का सही उत्तर 1 का मान था और यह अनंतिम उत्तर कुंजी में सही था लेकिन एनटीए ने अंतिम उत्तर कुंजी में उत्तर को 5 के मान में बदल दिया. भौतिकी में एमीटर के बारे में एक और प्रश्न का सही उत्तर 5 का मान था, लेकिन इसे अनंतिम उत्तर कुंजी में गलत तरीके से 125 के मान के रूप में दिया गया था. एनटीए ने इसे अंतिम उत्तर कुंजी में सही नहीं किया. इससे हमें एक अंक की कटौती होगी और हमारे परिणामों को प्रभावित कर सकता है.'

ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म जेईई 1 की संस्थापक पूर्णिमा कौल ने कहा, 'एनटीए ने अपनी अंतिम उत्तर कुंजी में अलग-अलग तिथियों पर दो अलग-अलग पालियों में दो प्रश्नों के लिए दो विकल्पों को सही माना है. घरेलू केंद्रों के लिए एक प्रश्न को हटा दिया है.'

आरोपों पर प्रतिक्रिया

एनटीए ने आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगने के लिए एचटी के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया.एनटीए ने अभी तक जेईई मेन पेपर 1 के सत्र 2 के परिणाम घोषित नहीं किए हैं. जेईई मेन में सफल शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) के लिए पात्र होंगे, जो 23 आईआईटी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 मई को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा आयोजित किया जाना है.