menu-icon
India Daily

JEE Main 2025 session 2 results declared: 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए; यहां देखें कट-ऑफ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने jeemain.nta.nic.in पर पेपर 1 के लिए JEE मेन 2025 सेशन 2 के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए 14.75 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 24 ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए. इसमें राजस्थान से सबसे ज़्यादा टॉपर शामिल हैं. JEE एडवांस्ड पात्रता के लिए कट-ऑफ स्कोर भी घोषित किए गए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JEE Main 2025 session 2 results declared.
Courtesy: Pinterest

JEE Main 2025 Session 2 Results Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर 1 (BE/B.Tech.) के लिए JEE Main 2025 सत्र 2 (अप्रैल सत्र) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इस साल, परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन देखने को मिला. इसमें 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. ये हाई स्कोरर राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित भारत भर के विभिन्न राज्यों से हैं. 

ये परीक्षा की अखिल भारतीय प्रकृति को दर्शाता है. दिलचस्प बात यह है कि इन शीर्ष प्राप्तकर्ताओं में दो महिला उम्मीदवार हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्र को देखते हुए यह एक उल्लेखनीय विकास है.

100 परसेंटाइल स्कोर

100 परसेंटाइल स्कोर पाने वाले 24 उम्मीदवारों में राजस्थान सबसे आगे रहा. जहां से सात छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की. ​​यह राजस्थान की शीर्ष इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को तैयार करने की विरासत को जारी रखता है.  महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का भी मजबूत प्रतिनिधित्व था, उसके बाद पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात और कर्नाटक का स्थान रहा.

इस साल जो बात विशेष रूप से उत्साहजनक है, वह है 100 परसेंटाइल क्लब में महिला छात्रों का प्रतिनिधित्व.

बात करें पश्चिम बंगाल की तो यहां से देवदत्त माझी और आंध्र प्रदेश से साई मनोगना गुथिकोंडा ने इस विशिष्ट सूची में जगह बनाई. जो STEM क्षेत्रों में बढ़ती लैंगिक विविधता को दर्शाता है.

यहां टॉप स्कोरर में से कुछ के नाम और राज्य

• पश्चिम बंगाल से अर्चिस्मान नंदी और देवदत्त माझी
• महाराष्ट्र से आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ और विशद जैन
• उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया, कुशाग्र बैंगाहा और सौरव
• कर्नाटक से कुशाग्र गुप्ता
• राजस्थान से ओम प्रकाश बेहरा, आयुष सिंघल, रजित गुप्ता और सक्षम जिंदल

अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.