menu-icon
India Daily

JEE Main Session 1 Result 2025: NTA ने जारी किया JEE MAIN पेपर 1 का रिजल्ट, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 सत्र 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
JEE Main Session 1 Result 2025
Courtesy: x

JEE Main Session 1 Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 सत्र 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम जांचने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

इस वर्ष आंध्र प्रदेश से केवल एक महिला टॉपर, साई मनोगना गुथिकोंडा बनी हैं. वहीं, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग के चलते 39 उम्मीदवारों के पर्सेंटाइल रोक दिए गए हैं.

यहां देखें नतीजे

राजस्थान के छात्रों का दबदबा

इस बार राजस्थान से सर्वाधिक टॉपर्स आए हैं। कुल 13,11,544 छात्रों ने पेपर 1 (B.E/B.Tech) के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 4,43,622 महिला उम्मीदवार थीं.

जेईई मेन 2025 के टॉपर्स की सूची

आयुष सिंघल - राजस्थान
कुशाग्र गुप्ता - कर्नाटक
दक्ष - दिल्ली (NCT)
हर्ष झा - दिल्ली (NCT)
रित गुप्ता - राजस्थान
श्रेयस लोहिया - उत्तर प्रदेश
सक्षम जिंदल - राजस्थान
सौरव - उत्तर प्रदेश
विशाद जैन - महाराष्ट्र
अर्णव सिंह - राजस्थान
शिवेन विकास तोशनीवाल - गुजरात
साई मनोगना गुथिकोंडा - आंध्र प्रदेश
एसएम प्रकाश बेहरा - राजस्थान
बानी ब्रता माजी - तेलंगाना

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
"स्कोर कार्ड देखें" या "JEE Main 2025 रिजल्ट देखें" लिंक पर क्लिक करें. आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.